पंजाब में लगाए जाएंगे 2 करोड़ नए पौधे: धर्मसोत

Edited By Vaneet,Updated: 07 Apr, 2018 04:53 PM

2 million new plants in punjab dharmasot

जंगलात विभाग द्वारा आने वाले दिनों में पंजाब में दो करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे। यह शब्द कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने विधायक विजयइंद्र सिंगला के निवास स्थान पर उनके पिता स्व. संत राम सिंगला की बरसी मौके उनको श्रद्धा के फूल भेंट करने उपरांत...

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): जंगलात विभाग द्वारा आने वाले दिनों में पंजाब में दो करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे। यह शब्द कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने विधायक विजयइंद्र सिंगला के निवास स्थान पर उनके पिता स्व. संत राम सिंगला की बरसी मौके उनको श्रद्धा के फूल भेंट करने उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि 2 करोड़ नए पौधे लगाकर पंजाब को फिर से हरा भरा किया जाएगा। पिछले वर्ष हमारे द्वारा पंजाब में एक करोड़ पौधे लगाने का उद्देश्य तय किया गया था, पर हमने इस उद्देश्य से ज्यादा पौधे लगाए थे। जिस बात पर पंजाब के जंगलात विभाग को केंद्र ने हल्लाशेरी दी थी। हमें इस कार्य में धार्मिक संस्थाओं, क्लबों, गांव की पंचायतों, शिक्षा विभागों ने विशेष सहयोग दिया था। 

उन्होंने कहा जंगलात विभाग के कब्जे में पड़ी 31000 एकड़ जमीन को छुड़वाने के यत्न किए जा रहे हैं। सबसे पहले सिर्फ लुधियाना में 400 एकड़ जमीन छुड़वाई गई है। जिसकी कीमत 700 करोड़ के करीब है। अब तक जंगलात विभाग की 10,000 एकड़ जमीन कब्जे में से छुड़वा चुके हैं। बाकी 21000 एकड़ जमीन के केस अदालत में चल रहे हैं उसको भी हम जल्दी ही छुड़ा लेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शह पर वन विभाग की जमीन पर कब्जे किए हुए थे जो छुड़ाए गए हैं। पौधे लगाने के लिए हम नई जमीन भी खरीदेंगे। कालेजों के बाकी रहते एस.सी. फंड बारे जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 वर्षो में 700 करोड़ रूपए बकाया रहते थे जिनमें से 400 करोड़ रूपए जाली ढंग से निकल चुका हैं। जिसकी जांच करवाई जाएगी जो आरोपी पाए गए उनके विरूद्ध केस दर्ज किए जाएंगे। अब हमारे पास 115 करोड़ रूपए आए थे जो हम रीलीज कर चुके है। 
 

पंजाब के चार उच्च पुलिस अधिकारियों की आपसी लड़ाई बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि यह महकमा मुख्यमंत्री पास है जो भी अधिकारी आरोपी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ संगरूर के विधायक विजेयन्द्र सिंगला, नगर पार्षद बरनाला महेश कुमार लोटा, कुलदीप धर्मा, कांग्रेसी नेता नरेन्द्र शर्मा, मंगलदास मंगली, अमरजीत काका, एस.डी. कालेज प्रबंधक कमेटी के महासचिव जतिन्द्रनाथ शर्मा, रजिन्द्र गार्गी, गुरप्रीत सिंह बाजवा, अश्विनी कुमार आशू भूत अध्यक्ष नगर कौंसिल तपा, अनिल कुमार काला जूत नगर पार्षद, डा सनी सदौड़ा, दिलदार जां, मित्तल पूर्व एम.सी., हित अभिलेश गुप्ता, प्रवीण बबली एम.सी.,यशपाल गोगी आदि हाजिर थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!