वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Mar, 2018 11:48 AM

14 special trains will run for vaishno devi

गर्मियों की छुटि्टयों के चलते रेलवे ने वैष्णो देवी कटड़ा की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी कटड़ा के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से 14 समर ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे...

फगवाड़ाः गर्मियों की छुटि्टयों के चलते रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटड़ा की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 14 स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी कटड़ा के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से 14 समर ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे मैनेजर कर्मिशयल आर.के. गुप्ता ने बताया कि कई समर स्पैशल ट्रेनाें का रूट जम्मूतवी से बढ़ाकर कटड़ा तक कर दिया है। इन गाड़ियों के लिए ऑन लाइन व रेलवे विंडाे से बुकिंग शुरू हो गई है। यह स्पैशल रेलगाड़ियां अंबाला, लुधियाना, जालंधर से गुजरेंगी। 

देश के विभिन्न हिस्सों में चलने वाली स्पैशल ट्रेनें

04401 आनंद विहार से श्री वैष्णो देवी कटड़ा मंगलवार शुक्रवार 28 जून तक। 
04402 श्री वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद विहार 1 जुलाई तक। 
04503 कालका से श्री वैष्णो देवी वीरवार 6 अप्रैल से 28 जून तक। 
04504 श्री वैष्णो देवी से कालका वीरवार 6 अप्रैल से 28 जून तक। 
04409 दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटड़ा मंगलवार, वीरवार, शनिवार, 29जून तक 
04410 श्री वैष्णो देवी से दिल्ली मंगलवार, वीरवार, रविवार 1 जुलाई तक 
04411 इलाहाबाद से जम्मूतवी बुधवार, 4 अप्रैल से 27 जून तक। 
04112 जम्मूतवी से इलाहाबाद 6 अप्रैल से 28 जून तक। 
09021 बांद्रा टर्मिनल से जम्मूतवी मंगलवार, 16 अप्रैल से 25 जून तक।
09022 जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनल मंगलवार 17 अप्रैल से 26 जून तक। 
08791 दुर्गा से जम्मूतवी रविवार 7 अप्रैल से 30 जून तक। 
08792 जम्मूतवी से दुर्गा सोमवार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक। 
02171 सीएसटीएम से जम्मूतवी शनिवार, 6 अप्रैल से 25 जून तक। 
02172 जम्मूतवी से सीएसटीएम रविवार 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक। 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!