119 ट्रेनों की रफ्तार थमी, अरबों का नुक्सान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Aug, 2017 06:39 PM

119 trains paused  losses of billions

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पंचकूला अदालत में पेशी के बाद माहौल जहां शुक्रवा...

फिरोजपुर (आनंद): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पंचकूला अदालत में पेशी के बाद माहौल जहां शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को थोड़ा सामान्य रहा लेकिन रेलवे ने ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। एहतियात बरतते हुए रेलवे की ओर से शनिवार के दिन राजधानी, उत्तर सम्पर्क  क्रांति एक्सप्रैस, शताब्दी समेत करीब 119 ट्रेनों को रद्द रखा गया। 


रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14601 व 14602, फिरोजपुर-मुंबई पंजाब मेल 12138 व 12137, फिरोजपुर-लुधियाना 14630, फिरोजपुर-धनबाद 13308, अमृतसर-नई दिल्ली 12030, 12029, जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस 12426, जयनगर-अमृतसर 14674, अमृतसर-टाटानगर 18104, अमृतसर-नंगल डैम 14505, अमृतसर-नई दिल्ली 12497, 12498, अमृतसर-बिलासपुर 18238, अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रैस 12412, अमृतसर-जम्मूतवी शताब्दी एक्सप्रैस 12030, अमृतसर-हावड़ा 13050, नई दिल्ली-अमृतसर 12013, 12446 उत्तर सम्पर्क  क्रांति एक्सप्रैस, नई दिल्ली-पुणे जेहलम एक्सप्रैस 11078 के साथ 49 मेल एक्सप्रैस तथा 70 पैसेंजर ट्रेनों समेत करीब 119 ट्रेनों को रद्द किया गया है।


इसप्रकरण के चलते रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है और 2 दिनों में रेलवे को अरबों रुपए के नुक्सान का अंदेशा है। रेलवे के बड़े अधिकारी ने बताया कि यही हालात रहे तो नुक्सान का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि इन 2 दिनों में ही अरबों रुपए के नुक्सान से रेलवे की कमर टूट गई है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!