पंजाब में चुने 117 विधायकों की ये सच्चाई आपको कर देगी चकित

Edited By Updated: 16 Mar, 2017 03:54 PM

117 elected mlas in punjab this truth will put you in surprise

पंजाब विधानसभा चुनावों में चाहे पढ़े-लिखे तथा साफ-सुथरे व्यक्तित्व वाले और आम आदमी को आगे लाने वाले नेताओं का बोलबाला रहा है।

लुधियाना: पंजाब विधानसभा चुनावों में चाहे पढ़े-लिखे तथा साफ-सुथरे व्यक्तित्व वाले और आम आदमी को आगे लाने वाले नेताओं का बोलबाला रहा है। पर लोगों ने जिन 117 विधायकों को चुना है, उनकी वास्तविकता जान वह खुद हैरान हो जाएंगे। जी हां, लोगों की तरफ से चुने गए इन विधायकों में से ज्यादातर दसवीं पास, क्रिमिनल पृष्ठभूमि वाले और करोड़पति हैं। यह आंकड़ा मीडिया समक्ष चुनाव सुधार में जुटी संस्था 'एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (ए. डी. आर.) और पंजाब इलैक्शन वॉच ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से चुनाव कमिशन को दिए एफीडेविटों से जानकारी एकत्रित करके मीडिया समक्ष पेश किया।

क्रिमिनल विधायकों का अंकड़ा
सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ए. डी. आर. के स्टेट को-आर्डीनेटर जसकीरत सिंह, परविंद्र सिंह और कुलदीप सिंह खैहरा ने बताया कि 117 विधायकों में से 16 पर अपराधिक, 11 पर गंभीर अपराधिक मामलें दर्ज हैं।  राजासांसी के विधायक सुखविंद्र सिंह सरकारिया पर महिला अपराध के अंतर्गत केस दर्ज है, जबकि पार्टी वाइज़ विधायकों की बात करें तो 77 में से कांग्रेस के 9, आप के 20 में से 4, अकाली दल के 15 में से एक और लोक इंसाफ पार्टी के दोनों विधायकों पर मामले दर्ज हैं।

95 विधायक करोड़पति
पंजाब विधानसभा में जाने वाले 95 विधायकों के पास एक करोड़ से ज्यादा की जायदाद है, जबकि विधायकों की औसत जायदाद देखी जाए तो यह करीब 12 करोड़ प्रति एम.एल. ए. बनती है। आंकड़ों से मुताबिक 59 विधायकों की जायदाद 5करोड़ से अधिक, 36 की 1 से 5 करोड़ रुपए के बीच,14 की 25 लाख से एक करोड़ और 8 विधायकों की जायदाद 25 लाख से कम है।

45 विधायक 5 वीं और 12 वीं पास
ए. डी. आर. मुताबिक विधानसभा पहुंचने में सफल हुए 45 विधायक 5 वीं से 12  वीं  पास हैं, जबकि 70 विधायक ग्रैजुएट और इससे ज्यादा पढ़े -लिखे हैं। इसमें 5 वीं पास एक, आठवीं पास 6, दसवीं पास 21, बारहवीं पास 17, ग्रैजुएट 32, ग्रैजुएट प्रोफेशनल 19 और पोस्ट ग्रैजुएट 18 विधायक हैं। इनमें से कांग्रेस के सबसे अधिक 22 विधायक  ग्रैजुएट हैं। दसवीं और 12 वीं पास भी सबसे अधिक कांग्रेस के ही विधायक हैं।

आयु सीमा

 51 विधायक 25 से 50 साल, 65 विधायक 51 से 80 साल आयु वर्ग के हैं। एक विधायक की उम्र 80 साल है। सबसे बुजुर्ग शिरोमणी अकाली दल के लंबी से विधायक प्रकाश सिंह बादल हैं, जबकि सब से छोटी उम्र के विधायक दविँद्र घुबाया हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!