रिवायती नशों को पाबंदी मुक्त करने के लिए सरकार पब्लिक से राय ले: जसवीर रंधावा

Edited By bharti,Updated: 01 Aug, 2018 09:33 AM

release  ban  revulsive drugs  public opinion  jasveer randhawa

पंजाब में हैरोइन/सिंथैटिक चिट्टा आदि नशों के सेवन से नौजवानों की मौतों की संख्या में हो रही बढ़ौतरी...

कपूरथला (मल्ली): पंजाब में हैरोइन/सिंथैटिक चिट्टा आदि नशों के सेवन से नौजवानों की मौतों की संख्या में हो रही बढ़ौतरी गंभीर चिंता का विषय है। उक्त शब्दों का प्रकटावा कांग्रेस के जिला उप-प्रधान जसवीर सिंह रंधावा ने करते हुए कहा कि पंजाब के बहुत सारे लोग व मैडीकल माहिरों का मानना है कि अफीम व चूरा-पोस्त पंजाब के रिवायती नशे हैं, जिनका सेवन करके लोग जहां अपनी छोटी-छोटी आम बीमारियों का इलाज करते हैं वहीं वह काम करते भी थकावट महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा कि अफीम व चूरा-पोस्त के सेवन से कभी भी तत्काल मौत नहीं होती, बल्कि वह अपनी निश्चित आयु भोग कर ही मरता है। 

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अपनी आंखों के सामने चिट्टा/हैरोइन आदि नशों का सेवन करके नौजवानों को मरता देखकर दुखी व प्रभावित लोग चाहते हैं कि यदि सरकार अफीम व चूरा-पोस्त की बिक्री पाबंदी मुक्त कर दे, तो नौजवानों की मौतें रुक सकती हैं। उन्होंने कैप्टन सरकार से पुरजोर मांग करते हुए अपील की कि अफीम व चूरा-पोस्त पाबंदी मुक्त करने के लिए जल्द पब्लिक राय-शुमारी करवाई जाए और किसानों को धान व मक्की के फसली चक्कर से निकालने के लिए चूरा-पोस्त की खेती करने के लिए कानूनी मान्यता दी जाए। ऐसा करने से पंजाब में चिट्टा/हैरोइन नशा भी खत्म हो जाएगा। नौजवानों के माता-पिता की आंखों के सामने मौत भी नहीं होगी और किसानों की ओर से चूरा-पोस्त की फसल से जहां धरती के निचले पानी की बचत होगी, वहीं किसानों की आमदन भी बढ़ेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!