कैप्टन पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोगों में आने से कतराते हैं : सुखबीर बादल

Edited By Vatika,Updated: 01 Apr, 2019 10:41 AM

sukhbir badal speak against captain amarinder singh

कैप्टन पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोगों के बीच में आने से कतराते हैं। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल के प्रधान तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने नूरपुरबेदी में लोकसभा चुनावों को लेकर अकाली-भाजपा गठजोड़ द्वारा की रैली में...

नूरपुरबेदी (भंडारी, अविनाश): कैप्टन पंजाब के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोगों के बीच में आने से कतराते हैं। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल के प्रधान तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने नूरपुरबेदी में लोकसभा चुनावों को लेकर अकाली-भाजपा गठजोड़ द्वारा की रैली में व्यक्त किए। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कैप्टन ने विधानसभा चुनावों के मौके पर गुटका साहिब की झूठी शपथ ली कि पंजाब में किसानों को ऋण मुक्त किया जाएगा, युवाओं को रोजगार दिया जाएगा तथा बड़े स्तर पर राज्य का विकास करवाया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने टकसाली अकालियों तथा आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टकसाली जाली हैं, जबकि आप वाले पाप हैं। 

PunjabKesari

बेअदबी मामले में सुखबीर का विरोध
सुखबेीर सिंह बादल की नूरपुरबेदी रैली के मौके पर आज सिख नेताओं और आप के वालंटियरों द्वारा रोष जताते हुए नारेबाजी की गई। स्थानीय आजमपुर चौक के निकट जहां सुखबीर बादल का काफिला गुजरना था, वहां पर प्रदर्शनकारी एकत्रित होना शुरू हो गए, जिन्होंने हाथों में बैनर व तख्तियां पकड़कर नारेबाजी करनी आरंभ कर दी। उक्त विरोध की अगुवाई कर रहे आप के जिला रूपनगर के यूथ विंग के जिला रूपनगर के प्रधान राम कुमार मुकारी व शहरी प्रधान सरबजीत सिंह हुंदल ने कहा कि डेरा सिरसा के मुखी को श्री अकाल तख्त साहिब से नाटकीय ढंग से जो माफीनामा दिया गया है, उसमें हलका रूपनगर के इंचार्ज डा. दलजीत सिंह चीमा की बिचौलगी भरपूर प्रमुख भूमिका है, जबकि बरगाड़ी कांड दौरान श्री गुरुगं्रथ साहिब जी की हुई कथित बेअदबी और शांतमयी ढंग से धरना दे रही संगत पर चलाई गोलियों के कांड में सीधे तौर पर बाप-बेटा जिम्मेदार हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!