13 प्रस्तावों पर हाऊस ने सर्वसम्मति से लगाई मोहर

Edited By bharti,Updated: 23 Oct, 2018 11:15 AM

house unanimously stamped on 13 proposals

नगर कौंसिल की मासिक बैठक का आयोजन कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में...

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): नगर कौंसिल की मासिक बैठक का आयोजन कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में हलका विधायक अंगद सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पेश किए गए जिन्हें हाऊस ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में नेहरू गेट से रेलवे स्टेशन, बहुचॢचत रोड मिन्नी बाईपास तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स की रिपेयर सहित करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से पास किया गया। हालांकि नगर कौंसिल प्रशासक की ओर से डिफाल्टर करार दिए गए एक ठेकेदार संबंधी स्थानीय सरकार जालंधर के पत्र के आधार पर पुर्नविचार की मांग पर हाऊस में सहमति नहीं बन पाई तथा प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट को ही बरकरार रखने पर सहमति दी गई। 

नगर कौंसिल में पास किए प्रस्ताव 
शहर की विभिन्न सड़कों तथा अन्य विकास कार्यों पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
गांव सलोह की नगर कौंसिल की हद में आई 1 कनाल 4 मरले जमीन पर पार्क बनाने।
1 प्लम्बर तथा 5 बेलदारों के खत्म हो रहे ठेके की सप्लाई ई-टैंडरिंग से लेने का प्रस्ताव।
पम्प आप्रेटर के खत्म हो रहे ठेके की सप्लाई को निरंतर रखने।
3 लाख रुपए की लागत से मैनहोल कवर खरीदने।
आडिट करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का टी.ए./डी.ए. तथा मासिक चार्जिज का प्रस्ताव।
सेवामुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों के एरियर की अदायगी संबंधी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। 

बैठक में ये रहे मौजूद
पार्षद मनजीत कौर, बलविन्द्र कौर, संतोष कुमारी, जिंदरजीत कौर, कुलवंत कौर, विनोद पिंका, बलवीर सिंह, परम सिंह खालसा, सचिन दीवान, जसविन्द्र सिंह जस्सी, महेन्द्र सिंह रिटा. डी.एस.पी., डा. कमल कुमार, अमिता गुलेरिया के अतिरिक्त नगर कौंसिल के ई.ओ. रामप्रकाश, पुरुषोत्तम कुमार, हरजिन्द्र सिंह सेठी, अमरदीप सिंह सुपरिंटैंडैंट नवीन गोयल इंस्पैक्टर इत्यादि उपस्थित थे।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!