खेतों में राख हुए किसानों के सपने

Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2018 03:51 PM

fire destroys standing

गांव लादियां में बिजली की तारों से स्पार्किंग होने के कारण खड़ी गेहूं की फसल को आग लगने के कारण 80 से 85 खेत जलकर राख हो गए। आग के साथ हुए नुक्सान के पीड़ित किसानों सतनाम सिंह पहलवान, अमरीक सिंह, हरभजन सिंह, नरिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, हैपी कलेर...

बंगा (चमन लाल, राकेश अरोड़ा): गांव लादियां में बिजली की तारों से स्पार्किंग होने के कारण खड़ी गेहूं की फसल को आग लगने के कारण 80 से 85 खेत जलकर राख हो गए। आग के साथ हुए नुक्सान के पीड़ित किसानों सतनाम सिंह पहलवान, अमरीक सिंह, हरभजन सिंह, नरिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, हैपी कलेर आदि ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त जमीनें ठेके पर ली हुई हैं और दोपहर के समय खेतों में लगे बिजली के खंभे से तारों से शार्ट सर्किट हो गया और खेतों में लगी फसल को आग लग गई।

उन्होंने बताया कि तेज हवा चलने के कारण आग इतनी तेजी के साथ फैल गई कि 80 से 85 खेतों के करीब खड़ी गेहूं फसल के खेत जल कर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की तरफ से अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ बहुत जद्दोजहद के साथ आग पर काबू पाया गया। गांववासियों की तरफ से आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई और बंगा डिवीजन के ए.एस.पी. सरताज चाहल, नायब तहसीलदार, एस.एच.ओ. राज कुमार, ए.एस.आई. हीरा लाल चौकी कटारिया ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ां पहुंचीं लेकिन फिर भी गेहूं की फसल, जो काटने के लिए तैयार थी, जल कर राख हो गई। किसानों ने सरकार से मांग की कि उनके इस हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए ताकि पीड़ित किसानों को राहत मिल सके। 

वहीं गांव डाढी में खेतों से गुजर रही बिजली की तारों से शार्ट -सर्किट होने से 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव डाढी के निवासी कैप्टन बलवीर सिंह ने बताया कि खेतोंं से गुजर रही तार से अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिसके कारण गांव डाढी निवासी बलदेव सिंह की करीब 2 एकड़ की गेहूं की फसल जल कर राख गई। मौके पर पहुंचे थाना श्री कीरतपुर साहिब के एस.एच.ओ. कुलवीर सिंह कंग ने फायर ब्रिगेड रूपनगर के अधिकारियों को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक गांववासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।जमीन के मालिक बलदेव सिंह ने कहा कि उसकी फसल जलने का कारण बिजली की तारें हैं और इससे करीब 2 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई।  बिजली विभाग के एस.डी.ओ. रणजीत सिंह नागरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अपने जे.ई. को मौका देखने के लिए भेज रहे हैं। आज प्रात: से ही तेज हवा चलने से तारें आपस में फंस गई हो सकती हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!