गांव कल्याणपुर में 3 घरों तथा 2 खोखों पर गिरा पहाड़ का मलबा

Edited By bharti,Updated: 26 Sep, 2018 11:03 AM

debris of hill collapsed on 3 houses and 2 holes in village kalyanpur

पिछले 3 दिनों से लगातार वर्षा के कारण जहां कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई ...

कीरतपुर साहिब (बाली): पिछले 3 दिनों से लगातार वर्षा के कारण जहां कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है वहीं इस वर्षा के कारण घरों के ऊपर साथ लगते पहाड़ों का मलबा गिरने का समाचार है। नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अधीन आते गांव कल्याणपुर में 3 घरों तथा 2 खोखों पर पहाड़ का मलबा गिरने की जानकारी मिली है। 

पीड़ित रूप लाल पुत्र जीत राम ने बताया कि उसके घर के कमरों के पिछले भाग में खड़ी पहाड़ी का काफी मलबा बरामदे व कमरों की दीवार के साथ गिर गया, जबकि एक महीना पहले भी पहाड़ की मिट्टी खिसक कर उसके मकान के ऊपर गिर गई थी। इसके अलावा शिंगारा सिंह पुत्र बख्शी राम गांव कल्याणपुर के घर पर भी पहाड़ का मलबा गिर पड़ा, जिस कारण एक कमरा पहाड़ी मलबे के नीचे दबने से ढह गया तथा अंदर रखा सामान भी मिट्टी में दब गया। 

उक्त गांव के निवासी ताज मोहम्मद पठान के घर के कमरों के साथ पहाड़ का मलबा गिरने की जानकारी मिली है। वहीं गांव कल्याणपुर-बिलासपुर रोड पर एक स्कूटर मैकेनिक काला सिंह का खोखा तथा मोबाइल रिचार्ज करने वाले बलजीत सिंह का खोखा भी पहाड़ी खिसकने से इसके मलबे के नीचे आ गए। पीड़ित लोगों ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह तथा डी.सी. रूपनगर से मांग की कि मौका देख कर उनके हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए तथा घरों से पहाड़ों की गिरी मिट्टी को हटवाया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!