केन्द्र सरकार के नोटबंदी तथा जी.एस.टी. के निर्णय ने छीना रोजगार : का. रघुनाथ

Edited By bharti,Updated: 21 Nov, 2018 11:37 AM

central government  offices gst  decision china employment  raghunath

भ्रष्टाचार में लिप्त तथा कार्पोरेट घरानों की हमदर्द नरेंद्र मोदी की सरकार को 2019 के लोकसभा चुनावों में चलता...

नवांशहर (त्रिपाठी): भ्रष्टाचार में लिप्त तथा कार्पोरेट घरानों की हमदर्द नरेंद्र मोदी की सरकार को 2019 के लोकसभा चुनावों में चलता करके ही देश से बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। उक्त बातें कामरेड बंत बराड़ ने गांव खटकड़कलां में वर्कर्ज को संबोधित करते हुए कहीं। बराड़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम.एल.) की ओर से शहीदों की धरती जलियांवाला बाग से सांझे तौर पर शुरू किए जत्था मार्च के नवांशहर में पहुंचने पर अपने विचार रख रहे थे। 

सी.पी.आई. के प्रदेश सचिव का. बंता सिंह बराड़, का. पृथीपाल सिंह, प्रदेश सचिव सदस्य रघुनाथ सिंह तथा का. मेजर सिंह के नेतृत्व में नवांशहर में पहुंचे जत्था मार्च ने स्थानीय अंबेदकर चौक स्थित बाबा अंबेदकर के बुत्त पर फूलमालाएं भेंट कीं। इस अवसर पर का. राम सिंह नूरपुरी, बलवीर सिंह जाडला, बलराम सिंह मल्लपुर, का. स्वतंत्र कुमार, मुकंदलाल इत्यादि ने जत्थे का स्वागत किया। का. रघुनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 2 करोड़ लोगों को नौकरियां देने का वायदा किया था परंतु सरकार के नोटबंदी तथा जी.एस.टी. के निर्णय ने पहले से रोजगार पर लगे लोगों से भी रोजगार छीन लिया। इस अवसर पर सराधु राम, चरणजीत दौलतपुर, नरंजन दास इत्यादि भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!