दुबई का जाली वीजा और एक्सपायर हवाई टिकटें देकर की 1.20 लाख की ठगी

Edited By Vaneet,Updated: 09 Aug, 2019 02:34 PM

1 20 lakhs by giving fake visas and expired air tickets to dubai

दुबई भेजने का झांसा देकर जाली वीजा और एक्सपायर हवाई टिकटें थमा कर ...

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): दुबई भेजने का झांसा देकर जाली वीजा और एक्सपायर हवाई टिकटें थमा कर 1.20 लाख रुपए की ठगी करने वाले फर्जी एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में कश्मीर लाल पुत्र रोणकी राम निवासी गांव बघौरा थाना सदर नवांशहर ने बताया कि उसने ट्रैवल एजैंट को अपने पुत्र जसप्रीत रत्तू को दुबई भेजने के लिए 1.20 लाख रुपए दिए थे लेकिन उक्त एजैंट ने उसके पुत्र का जाली वीजा लगवाकर और पहले से ही मियाद पूरी कर चुकी एयर टिकट की फोटो काफी भेज दी जिससे उसका पुत्र विदेश नहीं जा सका। 

कश्मीर लाल ने बताया कि उक्त एजैंट ने निर्धारित राशि लेने के बावजूद उसके पुत्र को न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस कर रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने और फर्जी ट्रैवल एजैंट के खिलाफ कानून तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आॢथक अपराध विंग के इंचार्ज इंस्पैक्टर सतनाम सिंह की ओर से करने उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एजैंट तरसेम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी छज्जू माजरा कॉलोनी तहसील खरड़ जिला मोहाली के खिलाफ धारा 420, सैक्शन 24 ऑफ इमीग्रेशन एक्ट 1983 और सैक्शन 13 ऑफ दी पंजाब ट्रैवल प्रोफैशन रैगुलेशन एक्ट 2014 तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!