राहुल के नामांकन भरने के समय पंजाब कांग्रेस की दिल्ली में रही चहलकदमी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Dec, 2017 04:54 PM

while filling the nomination of rahul  the punjab congress  s touring in delhi

राहुल गांधी के आज दिल्ली में नामांकन पत्र भरने के समय ए.आई.सी.सी. कार्यालय दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की खूब चहलकदमी रही तथा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राहुल से मिल कर उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं

जालंधर (धवन): राहुल गांधी के आज दिल्ली में नामांकन पत्र भरने के समय ए.आई.सी.सी. कार्यालय दिल्ली में पंजाब कांग्रेस की खूब चहलकदमी रही तथा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राहुल से मिल कर उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। राहुल से मुलाकात करने वालों में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी के अलावा अनेकों कांग्रेसी विधायक शामिल थे। 

 

ए.आई.सी.सी. कार्यालय में पंजाब कांग्रेस के नेता सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। जाखड़ के साथ ए.आई.सी.सी. पहुंचे नेताओं में पंजाब कांग्रेस के महासचिव तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू भी शामिल थे। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राजिन्द्र कौर भ_ल, स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा, उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, डा. राजकुमार वेरका, विधायक अमित विज, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, कुलजीत सिंह नागरा, संगत सिंह, सुरिन्द्र डाबर, राणा सोढी, डा. राजकुमार चब्बेवाल व अन्य शामिल हुए। 

 

कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के शासनकाल में लोगों के अंदर नाराजगी पाई जा रही है। इसे देखते हुए राहुल की नई पारी के लिए पंजाब कांग्रेस अपनी ओर से पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि समाज में भाजपा द्वारा जहर घोला जा रहा है, इसलिए केन्द्र में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को इस समय राहुल जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है। देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में केवल कांग्रेस ही सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में राहुल गांधी की रैलियों में जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ रही है, उससे राहुल के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वाले भाजपा नेताओं को जवाब मिल गया है। उन्होंने 2019 में राहुल के नेतृत्व में केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने की उम्मीद जाहिर की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!