सुषमा के एक फैसले ने पीड़िता को दिलाया इंसाफ, मांग पूरी ना होने पर विदेश भाग गया था पति

Edited By Vatika,Updated: 27 Dec, 2018 01:12 PM

sushma swaraj s decision justice to victim

एक एन.आर.आई. पति अपनी जीवन संगनी को आज से केवल 2 वर्ष पहले केवल इसलिए छोड़कर विदेश भाग गया क्योंकि उसने जर्मन सैटल होने के लिए उसकी 8 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं की थीं, लेकिन कथित आरोपी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाया, बहरीन से ज्यों ही शिंदर सिंह...

लुधियाना(सलूजा): एक एन.आर.आई. पति अपनी जीवन संगनी को आज से केवल 2 वर्ष पहले केवल इसलिए छोड़कर विदेश भाग गया क्योंकि उसने जर्मन सैटल होने के लिए उसकी 8 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं की थीं, लेकिन कथित आरोपी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाया, बहरीन से ज्यों ही शिंदर सिंह इंदिरा गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो पुलिस ने धर दबोचा।
PunjabKesari
लुधियाना पुलिस की तरफ से एल.ओ.सी. जारी होने के कारण दिल्ली पुलिस ने उसी समय इसकी सूचना लुधियाना पुलिस को दी तो महिला पुलिस स्टेशन लुधियाना से इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी सुखदेव सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने एयरपोर्ट से इसको अपनी हिरास्त में ले लिया। आज पुलिस ने लुधियाना के माननीय ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट श्री जसबीर सिंह की कोर्ट में कथित आरोपी शिंदर सिंह को पेश किया तो कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए।
PunjabKesari
विदेश मंत्री के एक्शन पर हुआ डिपोर्ट
पलविंद्र कौर ने बताया कि पैसों के लालच में उसका साथ छोड़कर विदेश भागे अपने पति को डिपोर्ट करवाने के लिए देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात की। उन्होंने उनकी पूरी दास्तान सुनने के बाद यह भरोसा दिलाया कि उसको यकीनन तौर पर इंसाफ मिलेगा। विदेश मंत्री के आदेशों पर ही शिंदर सिंह विदेश से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा है।
PunjabKesari

साली की शादी में मिलनी तब करूंगा जब मुझे 8 लाख देंगे
पलविंद्र कौर ने बताया कि 27 अप्रैल 2016 में उसकी शादी शिंदर सिंह निवासी गांव सौंकड़ा, तहसील नीलो खेड़ी जिला करनाल, हरियाणा के साथ हुई। शादी के पहले से ही इस बात को लेकर विवाद पैदा हो गया कि हम अपना कोई बच्चा पैदा नहीं करेंगे, बल्कि अपने भाई के बेटे को अपने बच्चे की तरह पालेंगे। पलविंदर ने बताया कि जो शादी के समय उसके मां-बाप की तरफ से उसको सोने के गहने डाले गए थे, वह यह कहकर उससे ले लिए गए कि जरूरत के समय पहनने को दिए जाएंगे, लेकिन फिर उसको कभी दिखाए तक नहीं। सास, ससुर समेत परिवारिक सदस्यों ने उसको तंग परेशान करना शुरू कर दिया। शिंगर सिंह ने तो उस समय हद ही कर दी, जब उसकी बहन की शादी थी तो उसने यह कह कर मिलनी की रस्म में शामिल होने से मनाकर दिया कि जब तक आप मुझें 8 लाख रुपए नहीं देंगे, तब तक वह मिलनी नहीं करेगा। पीड़िता ने यह भी जानकारी दी कि उसके परिवार वालों ने नीदरलैंड की फाइल अप्लाई करने के लिए शिंदर सिंह को 3 लाख रुपए दिए।

शिंदर को बेदखल करने का ड्रामा रचा
जानकारी के अनुसार परिवार ने विवाद पैदा होने के बाद पुलिस व कोर्ट को गुमराह करने के मक्सद से यह कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने तो शिंदर सिंह को बेदखल कर दिया है। उसके साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन आज जब पुलिस ने कथित आरोपी के रूप में उसको कोर्ट में पेश किया तो उसके साथ उसके नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद थे। पीड़िता ने शिंदर सिंह के परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेदखली का केवल ड्रामा रचा ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!