बराबर अंक पाने पर 7024 अधिक परीक्षार्थी देंगे JEE एडवांस

Edited By Sonia Goswami,Updated: 05 May, 2018 08:20 AM

on equal points 7024 more candidates will give jee advance

आई.आई.टी. से बी.टैक करके इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इस वर्ष अहम कदम उठाए हैं।

लुधियाना (विक्की): आई.आई.टी. से बी.टैक करके इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सरकार ने इस वर्ष अहम कदम उठाए हैं। इस शृंखला में शायद ऐसा पहली बार ही होगा कि 20 मई को होने वाले जे.ई.ई. एडवांस में निर्धारित संख्या से 7,024 अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होने का अवसर मिलने जा रहा है। सोमवार को घोषित की गई जे.ई.ई. मेन की रैंकिंग लिस्ट में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देख उक्त निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जे.ई.ई. एडवांस के लिए इस बार 2,31,024 परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया है। बात अगर नोटीफिकेशन की करें तो इसमें पहले से ही 2.24 लाख परीक्षार्थियों को एडवांस में मौका देने की बात कही गई थी, लेकिन एक समान अंक पाने वाले विद्याॢथयों की संख्या अधिक होने के चलते उन्हें एडवांस के जरिए आई.आई.टी. में दाखिला लेने का रास्ता मिल सकता है। 

 

पिछले वर्ष की अपेक्षा 4,533 छात्राएं अधिक 
अब बात अगर छात्राओं की करें तो इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 45,33 छात्राओं की संख्या बढ़ी है। एडवांस के लिए कुल 50,693 लड़कियों ने क्वालीफाई किया है। 
वर्ष 2017 में 46,160 छात्राओं ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं 5,064 लड़के भी पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़े हैं। पिछले वर्ष 2,21,427 विद्याॢथयों में 1,75,267 लड़कों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि इस बार 2,31,024 परीक्षाॢथयों में 1,80,331 लड़के हैं। 

 

20 को पेपर, 10 जून को रिजल्ट
     

20 मई को देशभर में होने वाली  जे.ई.ई. एडवांस की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मई तक चलेगी।  आई.आई.टी. के अलावा राजीव गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टैक्नोलॉजी भी जे.ई.ई. एडवांस के परिणाम के आधार पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश देंगी। जे.ई.ई. एडवांस का रिजल्ट 10 जून तक जारी होगा, जबकि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!