हरसिमरत का पलटवार, 'पाकिस्तान की न हिम्मत है न जुर्रत जो हमें फंसा ले'

Edited By Vatika,Updated: 01 Dec, 2018 08:30 AM

kartarpur corridor harsimrat kaur badal

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की न तो इतनी हिम्मत है और न ही जुर्रत, जो हमें गुगली में फंसाए। 70 साल से जो नहीं हुआ, वह गुरु नानक साहब की बख्शीश से...

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की न तो इतनी हिम्मत है और न ही जुर्रत, जो हमें गुगली में फंसाए। 70 साल से जो नहीं हुआ, वह गुरु नानक साहब की बख्शीश से हुआ है। 

PunjabKesari
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि गुरु नानक साहब ने प्यार, अमन और शांति का पैगाम दिया था। इसी पैगाम को लेकर हम करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में गए थे। अगर अब गुरु नानक का नाम लेकर पाकिस्तान सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करता है तो मेरी सलाह है कि खुदा से डरिए। अमन-शांति का पैगाम देने वाला यह कॉरिडोर गुरु नानक साहब का चमत्कार है। इसको हकीकत बनाइए और धीरे-धीरे हालात सुधारने के लिए माहौल बनाइए।

PunjabKesari

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि मेरी सलाह है कि स्वर्ण अक्षरों में किसका नाम लिखा जाएगा, यह तो समय ही बताएगा। भगवान के नाम पर सियासत करेंगे तो आपको उसका सबक फल मिलेगा। गुरु नानक साहब ने अपनी 550वीं सालगिरह पर जो चमत्कार किया है, उसे साकार बनाकर अमन-शांति का पैगाम दें।
PunjabKesari
वहीं, पाकिस्तान से चुनाव लडऩे के इमरान खान के निमंत्रण पर हरसिमरत कौर का कहना है कि यह निमंत्रण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक गया होगा। अब राहुल उनको वहां भेज सकते हैं और पाकिस्तान में एक नई पार्टी बना सकते हैं। मैं पाकिस्तान धार्मिक भावना के साथ गई थी। मुझे गुरु नानक साहब ने बुलाया था और वहां नतमस्तक होने का मौका मिला। मैं वहां से सीख कर आई हूं कि न कोई बैरी, न कोई बेगाना, हम एक परमात्मा के बच्चे हैं।
PunjabKesari
खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ सिद्धू की फोटो पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि उस समारोह में पाकिस्तान सरकार की ओर से ऐसे लोग बुलाए गए थे, जो भारत के समर्थक नहीं, बल्कि इसके टुकड़े-टुकड़े करके आतंकवाद फैलाना चाहते हैं। उनको मैंने वहां देखा। वे लोग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के वी.आई.पी. गेस्ट थे। उन लोगों को काफी महत्व दिया गया। 3 दिन तक कांग्रेस नेता भी प्रधानमंत्री के साथ रहे। अब उनके बीच क्या-क्या बातचीत हुई, यह नहीं पता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!