कोरोनावायरस से निपटना कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने की मैपिंग

Edited By Suraj Thakur,Updated: 18 Mar, 2020 12:16 PM

coronavirus is difficult to deal with but not impossible

ऑस्ट्रेलिया में पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन एंड इम्युनिटी  के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस से संक्रमित 40 वर्षीय महिला के रक्त की जांच की।

जालंधर। ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए यह पता लगा लिया है कि कोरोनावायरस से हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System)कैसे लड़ती है। वैज्ञानिकों ने रक्त की जांच से इसकी मैपिंग कर ली है जो इस बीमारी से निपटने में कारगर साबित हो सकती है। यह शोध इंटरनैशनल जर्नल नेचर मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है। कोरोना की बीमारी से स्वस्थ होने के बाद महिला पर किया गया शोध यह दर्शाता है कि कोरोनावायरस से निपटना कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं है।

PunjabKesari

कोरोना से मुक्त हुई महिला पर शोध
ऑस्ट्रेलिया में पीटर डोहर्टी इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शन एंड इम्युनिटी  के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस से संक्रमित 40 वर्षीय महिला के रक्त की जांच की। यह महिला कोरोनावायरस की मरीज थी और इलाज के बाद बिलकुल स्वस्थ है। इस जांच में पाया गया कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली आमतौर पर फैलने वाले फ्लू की तरह कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ती है। मेलबर्न यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी की प्रोफेसर कैथरीन केडज़िएर्सका का कहना है कि इस शोध से इस बात का पता चल जाएगा कि क्यों कुछ लोग इस बीमारी से ठीक हो जाते हैं और क्यों कुछ लोगों में सांस लेने की प्रोब्लम गंभीर हो जाती है। वैज्ञानिकों ने इस शोध से निष्कर्ष निकाला है कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर हमारे शरीर का Immune System कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम हो सकता है।

PunjabKesari 

भारत में 130 मरीजों की पहचान, 14 हुए स्वस्थ  
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 168,000 लोग कोरोनावायरस की गिरफ्त में आ चके हैं। करीब 6,610 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी अब तक इससे संक्रमित होकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक दिल्ली, एक कर्नाटक और एक महाराष्ट्र से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 18 मार्च 2020 सुबह 10 बजे तक देश भर में कोरोनावायरस के 130 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें महाराष्ट्र के 39 मरीजों के अलावा दिल्ली के सात, आंध्रप्रदेश के 1, हरियाणा में 16 (14 विदेशी), केरला के 25 ( 2 विदेशी), ओडिशा के 1, पंजाब के 1, राजस्थान के 4 (2 विदेशी), तमिलनाडु के 1, तेलंगाना के 5 (2 विदेशी), जम्मू कश्मीर के 3, लद्दाख के 8, उत्तर प्रदेश के 15 और उत्तराखंड के 1 व्यक्ति को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। जबकि 14 मरीज ठीक हो चुके हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!