केजरीवाल ने खोली कैप्टन परिवार की पोल,खाता नंबर बता बोले इनमें जमा है काला धन

Edited By Updated: 21 Nov, 2016 03:32 PM

arvind kejriwa reveal captain amarinder singh swiss account information

पंजाब के 10 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह आैर उनकी पत्नी परनीत कौर पर जमकर निशाना साधा।

भटिंडाः पंजाब के 10 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह आैर उनकी पत्नी परनीत कौर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, उनके बेटे रणइंदर सिंह व उनके ट्रस्ट के स्विस बैंक में तीन अकाउंट हैं और उनमें काला धन जमा है। उन्हाेंने परनीत कौर के अकाउंट का नंबर भी बताया।

उन्होंने यहां कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव में अत्याचारी शासन का अंत होगा। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में 'आप' की जीत होगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन परिवार के तीन खाते स्विस बैंक में हैं। कैप्टन की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर स्विस बैंक अकाउंट नंबर 5090184485 है। कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह का भी स्विस बैंक में अकाउंट है और इसका नंबर 5090184484 है। इसके अलावा उनके पुत्र के ट्रस्ट का भी स्विस बैंक में खाता है और इसका नंबर 5090184483 है।

उन्होंने कहा कि इन तीनों खातों को सीज कर उसका जमा काला धन भारत लाया जाए। रैली में सांसद भगवंत मान और कुछ माह पहले कांग्रेस से निकाले गए जगमीत बरार भी मौजूद थे। केजरीवाल ने अकाली दल व भाजपा पर भी जमकर हमले किए। उन्होंने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी वास्तव में मोदी सरकार का बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की मार सबसे अधिक गरीेबों अौर अाम लोगों पर पड़ी है। नोटबंदी का यह तमाशा बंद होना चाहिए।

'आप' भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही हैः  भगंवत मान  
भगंवत मान ने कहा कि 'आप' भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है और वह भ्रष्टाचारी नेताओं काे सबक सिखाएगी। पंजाब में 'आप' की लहर से अकाली दल और कांग्रेस के नेताओे की हालत खराब है। वे घबराहट में बाैखालाए हुए हैं।  उन्हाेंने कहा कि आज हालात यह हैं कि महिलाएं आत्महत्या कर रहे पति और बेटों की तस्वीरें लेकर रोने के मजबूर हैं अाैर मुख्यमंत्र प्रकाश सिंह बादल 'पंजाब दा मसीहा' जैसे अवार्ड ले रहे हैं। मान ने कहा कि चुनाव में पार्टी उन्हें जो ड्यूटी सौंपेगी उसे वह निभाएंगे। पार्टी मुझ़े जलालाबाद या किसी और सीट से चुनाव लड़ने को कहेगी वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। भगवंत मान ने कहा कि सुखबीर बादल अब तक कह रहे थे दिल्ली वालों को पंजाब में नहीं घुसने देंगे, लेकिन अब वह खुद केजरीवाल काे बुला रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!