अमृतसर ट्रेन हादसे का मामला पहुंचा HC, घटना की जांच CBI से करवाने की मांग

Edited By Suraj Thakur,Updated: 22 Oct, 2018 01:12 PM

amritsar train accident case high court probe sought to be investigated by cbi

अमृतसर ट्रेन हादसे का मामला अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच या तो सीबीआई से करवाई जाए या फिर इसके लिए एसआईटी गठित की जाए। मामले में...

चंडीगढ़.  अमृतसर ट्रेन हादसे का मामला अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच या तो सीबीआई से करवाई जाए या फिर इसके लिए एसआईटी गठित की जाए। मामले में सुनवाई कल मंगलवार को होगी। बताया जा रहा है कि वकील शशांक के माध्यम से याचिकाकर्ता दिनेश ढकोरिया ने उक्त याचिका डालकर अपील की है कि मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित की जाए या सीबीआई से जांच करवाई जाए। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि अमृतसर में दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान ट्रेन के नीचे कटकर 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।

PunjabKesari

लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। अचानक तेज रफ्तार में ट्रेन आई और सैकड़ों लोगों को कुचलती हुई चली गई। बताया जा रहा है जिस वक्त रेल हादसा हुआ, उस वक्त 250 से ज्यादा लोग पटरियों के निकट मैदान में रावण दहन देख रहे थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!