गांव हिम्मतपुरा में ब्लैक आऊट,राहत कार्य में लगा ट्रैक्टर पलटा

Edited By bharti,Updated: 26 Sep, 2018 11:59 AM

black out in village himmatpura tractor flop in relief work

चंदभान ड्रेन के ओवरफ्लो होने के कारण राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात आज तीसरे दिन भी...

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा,जगसीर): चंदभान ड्रेन के ओवरफ्लो होने के कारण राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात आज तीसरे दिन भी प्रभावित रहा तथा बिजली सप्लाई ठप्प रही, जिससे ब्लैक आऊट हो गया, वहीं राहत कार्य में लगा एक ट्रैक्टर पलट गया।लगों की सुध लेने के लिए न तो डिप्टी कमिश्नर मोगा व न ही एस.डी.एम. निहाल सिंह वाला पहुंचे। राष्ट्रीय मार्ग के बंद होने के कारण हजारों वाहनों को रोज 10 से 15 किलोमीटर अधिक सफर खस्ता हालत लिंक सड़क के ऊपर से तय करना पड़ रहा है।इस समस्या के कारण लंबे रूट की बसों ने तो गांव माछीके को जाना बंद कर दिया है, जो हिम्मतपुरा से सीधा बिलासपुर जा रही हैं। इसके चलते माछीके जाने वाले लोग गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं।

ट्रालों ने गांव हिम्मतपुरा का किया भारी नुक्सान
गांव हिम्मतपुरा से गुजर रहे ट्रैफिक के चलते ट्रालों ने गांव की लाखों रुपए की लागत से पंचायत द्वारा निकासी के लिए बनाए गए नालों की पुलियां तोड़ दी हैं। यही नहीं गत रात्रि एक ट्राले द्वारा बिजली के खम्भे का नुक्सान करने पर बिजली सप्लाई ठप्प हो गई, जिससे पूरी रात समूचे गांव में ब्लैक आऊट हो गया, जोकि खबर लिखे जाने तक चालू नहीं हो सकी। वहीं इस दौरान राहत कार्य में जुटे गांववासियों का ट्रैक्टर भी तेज पानी के बहाव के कारण पलट गया, लेकिन बड़ा नुक्सान होने से बचाव हो गया।ठेकेदारों ने आरजी पुल बनाने से किए हाथ खड़े राष्ट्रीय मार्ग नंबर-71 को फोरलेन करने दौरान बनाए गएड्रेन के आरजी पुल जो पानी के बहाव में बह गया था, जिसको दोबारा बनाने से ठेकेदार द्वारा हाथ खड़े करने पर लोगों में भारी गुस्सा पाया गया। लोगों का कहना था कि ठेकेदारों की गलती गांव हिम्मतपुरा पर भारी पड़ रही है।
PunjabKesari
प्रशासन ने तीसरे दिन भी नहीं लगाए चेतावनी बोर्ड
राष्ट्रीय मार्ग पर ड्रेन का पुल टूट जाने पर दूर-दूर से आ रही ट्रैफिक को समस्या से अवगत करवाते कोई चेतावनी बोर्ड अधिकारियों ने नहीं लगाए, जिस कारण तेज रफ्तार से आ रही गाडिय़ां किसी समय भी इस ड्रेन में गिर सकती हैं। इसके अलावा लिंक रोड की तरफ जाने वाले टै्रफिक का मार्गदर्शन करने के लिए भी कोई साइन बोर्ड नहीं लगाए गए।

बड़े हादसे की प्रतीक्षा में प्रशासनिक अधिकारी
इस गंभीर समस्या को 3 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन इसका योग्य हल करने के लिए अभी भी जिला प्रशासनिक अधिकारी शायद बड़े हादसे की प्रतीक्षा में हैं। गांव हिम्मतपुरा के सरपंच चरन सिंह ने दुखी मन से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद आकर इस मामले को हल करने की न ही कोई जरूरत समझी और न ही किसी अधिकारी को कोई सख्त हिदायत जारी की, जिस कारण 3 दिन से कई जिलों के लोग भारी मुश्किल का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैवी व्हीकल गांव की पंचायत द्वारा हजारों रुपए खर्च कर बनाए गए विकास कार्यों का बड़ा नुक्सान कर रहे हैं, जिनको गांव में दाखिल होने से रोका जाए तथा अन्य रास्ते से भेजा जाए। गांववासियों का कहना है कि प्रदर्शन दौरान राष्ट्रीय मार्ग को जाम करने पर लोगों पर केस दर्ज करने वाला पुलिस प्रशासन अब ठेकेदारों की गलती से बंद हुए राष्ट्रीय मार्ग के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं अमल में ला रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!