सस्ता i phone खरीदने के चक्कर में लगी 44 हजार की चपत

Edited By Vatika,Updated: 19 Jun, 2019 03:14 PM

man losses 44000 rupees in greed of cheap iphone

ऑनलाइन साइट पर सस्ता आईफोन खरीदने के लालच में एक युवक ने नकली आर्मी मैन के खाते में 44 हजार रुपए डलवाकर गंवा लिए।

लुधियाना(ऋषि): ऑनलाइन साइट पर सस्ता आईफोन खरीदने के लालच में एक युवक ने नकली आर्मी मैन के खाते में 44 हजार रुपए डलवाकर गंवा लिए। इस मामले में लगभग 1 वर्ष तक साइबर सैल की पुलिस ने जांच कर थाना डिवीजन नं. 2 में राहुल कुमार निवासी प्रेम नगर की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।
PunjabKesari
जांच अधिकारी सुखविंद्र सिंह के अनुसार पुलिस को 8 अक्तूबर 2018 को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह एम.बी.डी. मॉल में नौकरी करता है। उसने ऑनलाइन साइट पर आईफोन-एक्स खरीदने का प्रयास किया था। फोन डालने वाले ने उसकी 49 हजार रुपए कीमत बताई थी। उनकी पहले आपस में मैसेंजर पर बात हुई जिसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर दिया।
PunjabKesari
उक्त नंबर पर सम्पर्क साधने पर फोन करने वाले ने बताया कि वह रेवाड़ी आर्मी कैंप से बोल रहा है। विश्वास बनाने के लिए आर्मी का आई.कार्ड, बैच नंबर, आधार कार्ड व पैन नंबर तक की फोटो खींचकर डाल दी। उसकी बातों में आकर 44 हजार रुपए पे टी.एम. कर दिए जिसके कुछ समय बाद उसे एक खुद को कोरियर मैन कहने वाले का फोन आया और 11 हजार रुपए और देने को कहा। जब ठग से फोन पर बात करनी चाही तो उसने नंबर बंद कर दिया। इसके बाद उसे खुद के साथ ठगी होने का पता चल गया और इंसाफ के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!