खड़े टिप्पर से टकराकर पलटी बस; 1 की मौत, 16 घायल

Edited By Vaneet,Updated: 06 Feb, 2020 12:52 PM

just overturned by hitting the standing tipper 1 killed 16 injured

लुधियाना-फिरोजपुर जी.टी. रोड पर जगराओं से थोड़ी दूर मोगा की ओर बुधवार प्रात: लगभग 7 बजे.....

जगराओं(भंडारी): लुधियाना-फिरोजपुर जी.टी. रोड पर जगराओं से थोड़ी दूर मोगा की ओर बुधवार प्रात: लगभग 7 बजे गुरुद्वारा बेगमपुरा साहिब के निकट घनी धुंध के चलते रेत से भरे खड़े खराब टिप्पर से एक प्राइवेट बस टकरा गई जिस कारण दोनों वाहन पलट गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 16 यात्री जख्मी हो गए। 

 बस के ड्राइवर-कंडक्टर का कोई पता नहीं चल पाया जिनके मौके से फरार होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक की पहचान राजिन्द्र सिंह (57) निवासी पलैचा (फतेहगढ़ साहिब) के रूप में हुई है जो बस में सवार होकर लुधियाना से मोगा जा रहा था। दुर्घटना में घायल यात्रियों की चीखें सुनकर गुरुद्वारा साहिब में आए श्रद्धालुओं तथा पुलिस ने घायलों को एम्बुलैंसों में सिविल अस्पताल जगराओं पहुंचाया। उक्त बस लुधियाना से वाया मोगा अबोहर जा रही थी।

सिविल अस्पताल जगराओं के एस.एम.ओ. डा. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही डाक्टरों की टीम ने मिलकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। 16 घायलों में 6 मरीजों की गंभीर अवस्था को देखते हुए लुधियाना रैफर कर दिया जिनमें रचना पत्नी अजय, सुखजोत कौर पुत्री अमरजीत, आयुष पुत्र अतुल, अविनाश पुत्र सुरिन्द्र तथा 2 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। सिविल अस्पताल जगराओं में जसपाल सिंह पुत्र सकत्तर सिंह, संदीप बाठ पुत्र मुरारी लाल, राजेश कुमार पुत्र प्रेम लाल, बलेश्वर निवासी बिहार व प्रमोद उपचाराधीन हैं, जबकि 5 अन्य घायलों देस राज, हीरा लाल, मुकेश, परमजीत, शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। रैफर किए गए 6 घायलों में कुछ मरीजों की हालत गंभीर है।

थाना सिटी जगराओं के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जगजीत सिंह तथा बस स्टैंड चौकी इंचार्ज हीरा सिंह ने बताया कि उक्त दुर्घटना धुंध के कारण हुई है तथा दुर्घटना में टिप्पर पहले ही सड़क पर खराब खड़ा था। बस स्टैंड चौकी के ए.एस.आई. दर्शन सिंह ने बताया कि खराब खड़े टिप्पर का चालक फरार है। उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!