3 बार मौत को मात दे चुका है ये शख्स, सुसाइड के लिए उठाता है खौफनाक कदम

Edited By Vatika,Updated: 16 Nov, 2018 02:09 PM

three times the death has been overcome to this man

इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान-परेशान हो जाएगा कि एक ऐसा नौजवान जिसे मरना पसंद है और वह हर बार मौत को गले लगाने के लिए खौफनाक कदम उठाता है, लेकिन हर बार मौत उसे छू निकल जाती है।

फिल्लौर (भाखड़ी): इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान-परेशान हो जाएगा कि एक ऐसा नौजवान जिसे मरना पसंद है और वह हर बार मौत को गले लगाने के लिए खौफनाक कदम उठाता है, लेकिन हर बार मौत उसे छू निकल जाती है।

दो मंजिला बिल्डिंग से मरने के लिए कूदा, दूसरी बार दरिया में छलांग लगाई़
25 वर्षीय अनिल कुमार तीन बार मौत को मात दे चुका है। पहली बार दो मंजिला बिल्डिंग से मरने के लिए कूदा, दूसरी बार दरिया में छलांग लगाई और आज उसने तेजधार हथियार से अपनी गर्दन काट ली, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

PunjabKesari, demo pic suicide

उत्तर प्रदेश का रहने वाला अनिल कुमार रोजगार के चक्कर में चार वर्षों से पंजाब में रह रहा है। वह एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी कर रहा है। फिर भी वह न जानें क्यों फिल्मी एक्टर गोविंदा की नकल करते हुए 3 बार मौत को गले लगाने के चक्कर में अपनी अच्छी नौकरी से भी हाथ धो बैठता है और मौत है कि हर बार उसके नजदीक से गुजर जाती है। लेकिन अगली बार वह फिर नए तरीके से मरने का जुगाड़ सोच लेता है। 

PunjabKesari , demo pic suicide

तेजधार चाकू उठाकर बुरी तरह से काट ली अपनी गर्दन
अनिल कुमार के एक नजदीकी जानकार ने बताया कि डेढ़ वर्ष में तीसरी बार उसने मौत को गले लगाने का प्रयास किया है। पहली बार मरने के लिए उसने दो मंजिला बिल्डिंग से छलांग लगाई। वह किसी तरह बच गया, लेकिन उसके शरीर की बहुत सारी हड्डियां टूट गईं और लंबे समय तक उसका अस्पताल में इलाज चला।  ठीक होने के बाद दूसरी बार उसने सतलुज दरिया में छलांग लगा दी। उसे डूबता देख मछुआरों ने किसी तरह उसे बचाकर दरिया के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया।

PunjabKesari , demo pic suicide
जब उसे पूछा गया कि वह मरना क्यों चाहता है तो उसने कहा कि इसका जवाब तो उसके पास भी नहीं है। आज दोपहर को अनिल जिस रेस्टोरेंट में काम करता था, वहां से तेजधार चाकू उठाकर अपनी गर्दन को बुरी तरह से काट लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया। थाना प्रभारी जगतचंद्र सिंह ने कहा कि अनिल अभी पूरी तरह से होश में नहीं आया है। उसके होश में आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!