पंजाब कृषि समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़े यही दुआ करूंगा : हामिद करजेई

Edited By Vatika,Updated: 21 Sep, 2018 02:21 PM

afghanistan former president hamid karzai

पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘पराली को आग न लगाओ’ संदेश के साथ 3 दिवसीय किसान मेला  शुरू हो चुका है, जिसका उद्घाटन अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनाब हामिद करजेई, पंजाब के गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर व अजयवीर जाखड़ चेयरमैन पंजाब राज्य किसान...

लुधियाना (सलूजा): पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘पराली को आग न लगाओ’ संदेश के साथ 3 दिवसीय किसान मेला  शुरू हो चुका है, जिसका उद्घाटन अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनाब हामिद करजेई, पंजाब के गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर व अजयवीर जाखड़ चेयरमैन पंजाब राज्य किसान भलाई कमिशन ने पी.ए.यू. के उप-कुलपति डा. बलदेव सिंह ढिल्लों के साथ मिलकर किया। 

करजेई ने किसान मेले के दौरान टै्रक्टर की स्वारी करते हुए ट्रैक्टर कम्पनी के प्रबंधकों व प्रदर्शनी में लगे अलग-अलग पंडालों का दौरा करके नई खोज व तकनीक संबंधी जानकारी प्राप्त की और अधिक दूध देने पशु मालिकों से भी बातचीत की। पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बी.एससी. एग्रीकल्चरल समेत अलग-अलग शिक्षा प्रोग्रामों के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे 15 स्टूडैंट्स और गडवासू में शिक्षा प्राप्त कर रहे 3 अफगानी स्टूडैंट्स से विशेष मुलाकात की। करजई ने पी.ए.यू. में पंजाब समेत देश के दूसरे राज्यों में से आए किसानों से मिले प्यार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबसे पहले उन्होंने सत श्री अकाल कहकर सभी का स्वागत किया। श्री करजेई ने कहा कि वह यही दुआ करेंगे कि पंजाब कृषि समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़े और हमेशा हरा-भरा बना रहे। 

इस दौरान डा. बलदेव सिंह ढिल्लोंं व डा. अमरजीत सिंह नंदा ने जनाब हामिद करजई, वी.पी. सिंह बदनौर व अजयवीर जाखड़ को यादगारी चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया। स्टेज का संचालन डा. जसविन्द्र भल्ला ने बाखूबी किया। यूनिवर्सिटी निदेशक प्रसार शिक्षा डा. हरीश कुमार वर्मा ने बकरी, सूअर व मछली पालन धंधों बारे चल रहे प्रोजैक्टों संबंधी किसानों को बताया।कालेज ऑफ डेयरी साइंस व टैक्नोलॉजी के पायलट डेयरी प्लांट में तैयार की गई अलग-अलग तरह की मिठाइयों व अन्य उत्पादों को पेश किया तो मेलियों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पंजाबी सभ्याचार की पेशकारी करके गायक राम सिंह अलबेला व सुखविन्द्र सुक्खी ने किसानों व आए हुए मेहमानों का भरपूर मनोरंजन करके खूब वाहवाही बटोरी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!