महानगर में 3.8 MM बारिश; शीत लहर ने पकड़ा जोर

Edited By Vatika,Updated: 13 Dec, 2019 11:32 AM

3 8 mm rain in ludhiana

यदि एक दो दिन पहले की बात करे तों दोपहर के समय गर्मी का एहसास बरकार था। आज मौसम के मिजाज ने करवट ली व महानगर में सुबह से लेकर शाम

लुधियाना(सलूजा): यदि एक दो दिन पहले की बात करे तों दोपहर के समय गर्मी का एहसास बरकार था। आज मौसम के मिजाज ने करवट ली व महानगर में सुबह से लेकर शाम ढलने तक रुक रुक हुई 3.8 मिलीमीटर बारिश से अधिकतम तापमान का पारा 6 डिग्री सैल्सियस तक गिरकर 15.2 डिग्री सैल्सियस पर आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी के साथ 12.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। शीत लहर के जोर पकड़ते ही लुधियानवी ठिुठरने लगे। 

सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 5 प्रतिशत कमी के साथ 88 प्रतिशत थी जो शाम को 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 80 प्रतिशत पर पहुंच गई। सुबह के समय शहर के बहुत से इलाकों में घनी धुंध पडऩे से राहगीरो को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज मौसम का मिजाज बदलने से दिन रात में समय से पहले ही तबदील हो गया।  रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को ट्रेनों की देरी के साथ-साथ शीत लहर के प्रकोप का भी सामना करना पड़ा।

मौसम माहिरों का कहना है कि बारिश होने के बाद प्रदूषण से यकीनन तौर पर राहत मिलेगी। पी.ए.यू. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि लुधियाना व आसपास के इलाकों में 13 दिसम्बर को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। हौजरी कारोबारियों के लिए यह बारिश व शीत लहर फायदे का सौदा साबित हो सकती है। जिला मुख्य कृषि अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि यह बारिश गेहंू की फसल के लिए लाभदायक रहेगी। क्षेत्र अलग-अलग हिस्सों में गेहंू की फसल पर हुए गुलाबी तनाछेदक सुंडी व तेले के हमले से भी निजात मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!