विदेशी गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला निंदनीय : गुरकीरत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jan, 2018 09:55 AM

decision to ban the entry of indian officials in overseas gurdwaras condemnable

खन्ना हलका विधायक गुरकीरत सिंह ने प्रैस कॉन्फै्रंस को संबोधित करते हुए विदेशों में सिख संगठनों की तरफ से भारतीय अधिकारियों और राजसी नेताओं के गुरुद्वारा साहिबानों में दाखिले पर पाबंदी लगाए जाने के मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए इसको दुर्भाग्यपूर्ण...

खन्ना  (कमल): खन्ना हलका विधायक गुरकीरत सिंह ने प्रैस कॉन्फै्रंस को संबोधित करते हुए विदेशों में सिख संगठनों की तरफ से भारतीय अधिकारियों और राजसी नेताओं के गुरुद्वारा साहिबानों में दाखिले पर पाबंदी लगाए जाने के मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए इसको दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

 

विधायक गुरकीरत ने कहा कि इसके साथ विदेशों में खालिस्तानी समर्थकों को प्रोत्साहन मिलेगा, जोकि पंजाब की अमन शान्ति के लिए खतरे के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि करीब 15 देशों में बैठे सिख कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रचार से पंजाबियों में दहशत का माहौल पैदा करने वाली बात है। विधायक ने कहा कि भारतीय अधिकारियों के विदेशों में गुरुद्वारा साहिबानों में प्रवेश की लगाई रोक के साथ विदेशों में भारत की शाख खराब होगी। भारत सरकार को इस मामले में दखल अंदाजी कर इन देशों की सरकारों के साथ बातचीत कर कट्टरपंथियों को ऐसा करने से रोकना चाहिए। 


उन्होंने भारत सरकार से यह भी मांग की कि विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक लोगों पर भारत आने पर पाबंदी लगाने के लिए रणनीति तैयार करनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग ही पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मौके उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान विकास मेहता भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!