खन्ना मंडी में पहुंची 3906 टन गेहूं, लिफ्टिंग का काम शुरू

Edited By Vatika,Updated: 22 Apr, 2019 11:27 AM

wheat lifting

एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में रविवार तक 3906 टन गेहूं की आमद हुई, इस तरह खन्ना मंडी और सब सैंटर रौणी और ईसडू में आज के दिन की आई 615 टन गेहूं समेत अब तक कुल 3906 टन गेहूं खन्ना मंडी में आ चुकी है, जबकि सब सैंटर रायपुर में अभी भी खाता नहीं...

खन्ना (कमल): एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में रविवार तक 3906 टन गेहूं की आमद हुई, इस तरह खन्ना मंडी और सब सैंटर रौणी और ईसडू में आज के दिन की आई 615 टन गेहूं समेत अब तक कुल 3906 टन गेहूं खन्ना मंडी में आ चुकी है, जबकि सब सैंटर रायपुर में अभी भी खाता नहीं खुला।

मार्कीट समिति खन्ना से प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार खन्ना मंडी और सब-सैंटरों में आई कुल 3906 टन में से 3833 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से पनग्रेन ने 576 टन, एफ .सी.आई. ने 987 टन, मार्कफैड ने 528 टन, पनसप ने 370 टन, वेयर हाऊस निगम ने 603 टन, पंजाब एग्रो ने 385 टन और प्राइवेट कंपनी की तरफ से आज तक 318 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

मार्कीट समिति खन्ना के सचिव दलविन्दर सिंह ने बताया कि आज तक आई गेहूं की लिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है, जिस दौरान 266 टन प्राइवेट कंपनी समेत 1191 टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। जबकि 2642 टन गेहूं की लिफ्टिंग होनी अभी भी बाकी है। उन्होंने बताया कि गेहूं की आमद में तेजी हो रही है और इसके साथ-साथ खरीद एजैंसियों की तरफ से लिफ्टिंग का काम भी आरंभ दिया गया है। उन्होंने किसानों को भी अपील की कि वे मंडियों में गेहूं सुखाकर ही लाएं जिससे किसानों को मंडी में मुश्किलें पेश न आएं। उन्होंने कहा कि मार्कीट समिति की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए प्रबंध किए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!