टी.एस.यू. ने निलंबित किए अध्यापकों को बहाल करवाने हेतु की गेट रैली

Edited By Isha,Updated: 14 Oct, 2018 04:16 PM

t su gate rally to restore the suspended teachers

पावरकॉम टैक्रीकल सॢवस यूनियन सर्कल खन्ना ने आज सर्कल आफिस के आगे प्रधान जसविंद्र सिंह व जगदेव सिंह के नेतृत्व में विशाल गेट रैली की। इस दौरान बिजली कर्मियों व मजदूर यूनियन खन्ना के सदस्यों ने पंजाब सरकार के इस फैसले की सख्त शब्दों में ङ्क्षनदा की,...

खन्ना (कमल): पावरकॉम टैक्रीकल सॢवस यूनियन सर्कल खन्ना ने आज सर्कल आफिस के आगे प्रधान जसविंद्र सिंह व जगदेव सिंह के नेतृत्व में विशाल गेट रैली की। इस दौरान बिजली कर्मियों व मजदूर यूनियन खन्ना के सदस्यों ने पंजाब सरकार के इस फैसले की सख्त शब्दों में ङ्क्षनदा की, जिसमें राज्य सरकार ने अध्यापकों को रैगुलर करने के साथ 15,000 रुपए प्रति महीना वेतन लेने की शर्त रखी है। यह सीधे तौर पर उनका शोषण है जिसकी टी.एस.यू. व अन्य सहयोगी कर्मचारी यूनियनें विरोध करती हैं।

पटियाला में मरण व्रत पर बैठे अध्यापकों के 7 नेताओं को निलंबित करने के विरुद्ध सर्कल खन्ना के गेट आगे विशाल रैली की गई। रैली में कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि निलंबित किए अध्यापकों को बिना शर्त रिहा किया जाए, 3 सितम्बर के बाद निकाले ठेके पर रखे अध्यापकों को फिर से नौकरी देकर पक्के तौर पर रखा जाए, सेवा शर्तों में की जा रही तबदीली रद्द की जाए, मुलाजिमों के पे-बैंड का मसला हल किया जाए, डी.ए. की किस्तों का बकाया जारी किया जाए व पे-स्केल संशोधन फैसले लागू किए जाएं। गेट रैली में कर्मचारी नेता इकबाल मोहम्मद बघोरिया, दलवारा सिंह, लखवीर सिंह, करतार चंद, निरपाल सिंह, सिकन्दर सिंह, प्रेम सिंह, अजैब सिंह, चरनजीत सिंह, मनी राम, जोरा सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह, जगदेव सिंह, नछत्तर सिंह, जसविन्द्र सिंह, मजदूर यूनियन खन्ना के मलकीत सिंह, चरनजीत सिंह आदि ने सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!