कर्मचारी की टांग में गोली मारकर नकाबपोश लुटेरों ने लूटे 20 लाख रुपए

Edited By Mohit,Updated: 06 Dec, 2018 11:35 PM

employee robbers khanna

बीते दिन जीटी रोड पर शनि मंदिर के पास बाइक सवार एक मिल के कर्मचारी की टांग में गोली मारकर नकाबपोश लुटेरों द्वारा 20 लाख रुपए लूटने के मामले में सिटी थाना 1 की पुलिस ने राज स्टील इंडस्ट्री के मालिक बिट्टू राम पुत्र..............

खन्ना (सुनील): बीते दिन जीटी रोड पर शनि मंदिर के पास बाइक सवार एक मिल के कर्मचारी की टांग में गोली मारकर नकाबपोश लुटेरों द्वारा 20 लाख रुपए लूटने के मामले में सिटी थाना 1 की पुलिस ने राज स्टील इंडस्ट्री के मालिक बिट्टू राम पुत्र नारंग राम निवासी मुफादिया थाना अमलोह जिला फतेहगढ़ के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 382 के साथ साथ 25-27-54-59 आमर्स एक्ट के तहत पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 313 दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने जीटी रोड पर लगे सभी कैमरों के साथ साथ बैंक के अंदर तथा बाहर लगे कैमरों को भी चैक किया है, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस की विभिन्न टीमें इन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई हैं।

प्रिसटाइन मॉल में लगे कैमरे में हुए कैद
वारदात को अंजाम देने के बाद मंडी गोबिंदगढ़ की तरफ भागे लुटेरे प्रिसटाइन मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बताए जा रहे हैं। जहां से वे सीधा पुल के ऊपर से निकलते हुए मंडी गोबिंदगढ़ में दाखिल हुए। पुलिस ने सरहिंद नहर फलोटिंग तक लगे सभी कैमरों को चैक किया है ताकि लुटेरों का पता लगाया जा सके।

कर्मचारी की हालत खतरे से बाहर
इस वारदात में घायल हुए कर्मचारी मेहताब सिंह कीहालत खतरे सेबाहर बताई जा रही है। डीएमसी लुधियाना में दाखिल मेहताब की जांघ में सेगोली निकालने के बाद राड डालकर सफल आप्रेशन किया गया।

स्कैच नहीं हो सका जारी
मेहताब सिंह को बाइक सवार लुटेरों ने एकदम घेरा तो उसे कुछ पता नहीं चला। वहीं लुटेरों के मुंह ढके हुए थे। जिस कारण मेहताब उन्हें अच्छी तरह नहीं देख सका। पुलिस को लुटेरों के बारे में सही जानकारी न मिलने पर उनके स्कैच भी जारी नहीं हो सके।

जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरेः एसएचओ
इस संबंध में जब सिटी थाना 1 के एसएचओ विनोद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस की अलग अलग टीमें अपना काम कर रही हैं। कोशिश है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाए। अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा। जिससे जांच प्रभावित हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!