रशिया में फंसे 26 नौजवानों में से एक की मौत

Edited By swetha,Updated: 30 Nov, 2019 10:15 AM

young man death

फगवाड़ा के निकटवर्ती गांव खुरमपुर के एक ट्रैवल एजैंट दलजीत सिंह ने दोआबा क्षेत्र के 26 नौजवानों को रशिया देश में भेजकर धोखाधड़ी कर इन नौजवानों की जिंदगी खतरे में डाल दी है, जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं।

फगवाड़ा (हरजोत): फगवाड़ा के निकटवर्ती गांव खुरमपुर के एक ट्रैवल एजैंट दलजीत सिंह ने दोआबा क्षेत्र के 26 नौजवानों को रशिया देश में भेजकर धोखाधड़ी कर इन नौजवानों की जिंदगी खतरे में डाल दी है, जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं। एजैंट द्वारा एग्रीमैंट के आधार पर नौजवानों को कोई नौकरी न मिलने कारण वे ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं गांव पांसला का एक नौजवान मलकीयत सिंह उर्फ सोनू जो ब्याज के पैसे लेकर विदेश गया था लेकिनवहां अचानक बीमार हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वहां समय पर कम्पनी द्वारा एम्बुलैंस न पहुंचने कारण उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए गांव रुड़की के जोगिन्द्रपाल की ओर से मलकीयत सिंह के शव को वापस भारत लाया गया है।

शुक्रवार को मृतक का गांव पांसला में नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सोनू के परिवार में उसके पिता देस राज, पत्नी निर्मला देवी, लड़का अर्जुन (7), लड़की रोही (6) के अतिरिक्त उसके 3 भाई-बहन हैं। जोगिन्द्रपाल ने बताया कि मलकीयत सिंह की मौत के बाद कम्पनी द्वारा शव को इंडिया वापस भेजने के लिए कोई पैसा व सहयोग नहीं किया गया, जिसके चलते 25 नौजवानों  ने पैसे एकत्रित कर शव को इंडिया भेजने का प्रबंध किया। इंडिया लाने पर करीब 4-5 लाख रुपए का खर्च आया है। उसने बताया कि कम्पनी ने आते समय उसका पासपोर्ट दिया तथा साथ ही फरमान सुनाया कि अगर वह वापस रशिया न आया तो उसके अन्य साथियों को इंडिया नहीं जाने दिया जाएगा, जिस कारण वह काफी सहम में है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि रशिया में फंसे बाकी नौजवानों की जान छुड़वाई जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!