पावन नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक, 14 लोगों को काटा

Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2019 11:05 AM

terror of stray dogs in the holy city

पावन नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे शहर निवासी दहशत में हैं। सुल्तानपुर लोधी में एक आवारा कुत्ते की ओर से 14 लोगों को बुरी तरह काटा गया।

सुल्तानपुर लोधी(धीर): पावन नगरी में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे शहर निवासी दहशत में हैं। सुल्तानपुर लोधी में एक आवारा कुत्ते की ओर से 14 लोगों को बुरी तरह काटा गया। उक्त लोगों में से कुछ को उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पावन नगरी में कुत्ते द्वारा हरि सिंह पुत्र पीरू मल निवासी खेड़ा दोना, साहिल पुत्र साहब सिंह निवासी ऋ षि नगर, मनदीप कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी अल्लादाद चक्क, 5 वर्षीय हुक्म पुत्र राम निवासी सदर बाजार, राजबीर कौर पत्नी विंद्रपाल सिंह निवासी सदर बाजार, गुरु मोहित सिंह पुत्र सतपाल जिला जालंधर, राकेश पुत्र प्रेमचंद निवासी ऋ षि नगर सुल्तानपुर लोधी, जसवीर कौर पत्नी दर्शन सिंह गांव आहली कलां, अनिल पुत्र हरबंस लाल वासी दीवाना मोहल्ला, साहिल पुत्र बाबा केशा वासी दीवाना, बलबीर सिंह का पुत्र जसविंद्र सिंह ( निजी अस्पताल में उपचाराधीन), गुरप्रीत सिंह सहित कुल 14 लोगों को बुरी तरह काटने का समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना के बाद शहर के लोगों में काफी रोष है। गौरतलब है कि शहर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों ने दहशत फैला रखी है, जिससे बच्चे घर से बाहर निकलने में घबराते हैं। लोगों के दिलों में यह भय बैठा है कि स्कूल गए ब‘चे सुरक्षित घर लौटेंगे भी या नहीं। कुत्तों का भय लोगों में इस कदर है कि सायं होते ही लोग अकेले बाजार आने से डर रहे हैं। लोग पशु क्रूरता अधिनियम में उलझे नगरपालिका के अफसरों से आवारा कुत्तों को शहर से बाहर छोडऩे की गुहार लगा रहे हैं। इस संबंध में लोगों ने नगरपालिका व प्रशासन को भी अवगत कराया है और इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह भी किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकडऩे का अभियान शुरू करने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!