शिव सैनिकों ने मोदी व शाह का व्यंग्यमय होर्डिंग लगाया

Edited By bharti,Updated: 22 Sep, 2018 11:55 AM

shiv sainik  launches  satirical hoardings  modi  shah punjab news

शिव सेना (बाल ठाकरे) के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा शिवसेना नेता सुनील ...

कपूरथला (स.ह.): शिव सेना (बाल ठाकरे) के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा शिवसेना नेता सुनील सहगल, राजेन्द्र वर्मा, इंद्रपाल, योगेश सोनी, धर्मेंद्र काका, मनु पुरी, पिंटा पहलवान व सचिन बहल के नेतृत्व में पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि होने व इससे लोगों विशेषकर आम जनता की आर्थिक समस्याएं बढऩे और केन्द्र के सत्ता-सिंहासन पर बैठी भाजपा द्वारा इसे गंभीरता से न लेने के खिलाफ श्री सत्य नारायण मंदिर चौक में तीखा रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिव सैनिकों ने उक्त चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का व्यंग्यमय होर्डिंग लगाया। होर्डिंग  पर ‘हाय महंगाई-हाय महंगाई’ के साथ मोदी व शाह को पैट्रोल-डीजल की सप्लाई मशीनों व रसोई गैस सिलैंडर को सैल्यूट करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को महंगाई व बेरोजगारी की ‘सहेली’ नहीं बनना चाहिए। 

इस मौके पर शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ नेता जगदीश कटारिया ने कहा कि पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में ‘सुपरफास्ट’ वृद्धि करके केन्द्र व देश के कई राज्यों में सत्ता सुख भोग रही भाजपा ने आम जनता के प्रति बेरहम, विश्वासघाती व धोखेबाज होने का स्पष्ट संकेत दिया है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। जगदीश कटारिया ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर केन्द्र सहित देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता सुख भोग रही भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी को दूर करने के लिए जल्द ही कोई क्रांतिकारी, दमदार व प्रभावशाली कदम न उठाया तो 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद उसके कार्यालयों में शहनाइयों की गूंज नहीं बल्कि मातम की धुनें सुनाई देंगी। इस मौके पर शिव सेना नेता लवलेश ढींगरा, बलवीर (डी.सी.), राजेश कन्नौजिया (शेखूपुर), सुरेश पाली, संजीव खन्ना, राजेश भार्गव, मुनि लाल कन्नौजिया, सतीश बाली, अशोक भगत, राजेन्द्र कोहली, कोडे शाह, रिंकू भंडारी, हरदेव राजपूत, मिंटू गुप्ता, पं. राम गोपाल शर्मा, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!