नंबरदार यूनियन ने मांगों को पूरा करवाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Edited By bharti,Updated: 21 Nov, 2018 01:35 PM

namdhar union handed over memorandum to tehsildar to fulfill the demands

पंजाब नंबरदार यूनियन की कपूरथला इकाई के सदस्यों की आज स्थानीय तहसील में मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता...

कपूरथला (मल्ली): पंजाब नंबरदार यूनियन की कपूरथला इकाई के सदस्यों की आज स्थानीय तहसील में मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष जरनैल सिंह बाजवा ने की। इस दौरान यूनियन के जिला महासचिव बलवंत सिंह ने कहा कि चुनावों के मौके नम्बरदारों के साथ किए गए वायदे पूरे करने के प्रति कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार गंभीर नहीं दिख रही है। 

उन्होंने बताया कि नंबरदारों की मांगों संबंधी कांग्रेस सरकार ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान वायदों को अमल में नहीं लाया गया, जिसके कारण नंबरदार भाईचारे में कैप्टन सरकार के प्रति निराशा पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बस सफर के अलावा नंबरदारों के बैठने के लिए तहसीलों में अलग कमरे अलाट करे, जिला व डिवीजन स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी के नंबरदारों को भी नुमाइंदी दी जाए आदि मांगों की ओर समय की सरकार का ध्यान लाने के लिए, यदि उनको संघर्ष की जरूरत पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर यूनियन के जिला वित्तीय सचिव सुज्जा सिंह फियाली, कर्म सिंह पड्डा, लखविन्द्र सिंह, जसवंत सिंह चाहल, गुरबख्श सिंह बादशाहपुर, निर्मल सिंह भंडाल, बलदेव सिंह साही आदि का शिष्टमंडल मीटिंग के उपरांत कपूरथला तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों को मिला और अपनी ज्वलंत मांगों को पूरा करवाने के लिए मांगपत्र सौंपा। तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों ने नंबरदारों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को जल्द पंजाब सरकार के ध्यान में लाया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!