कपूरथला का आलओवर रिजल्ट रहा 63.58 प्रतिशत

Edited By Anjna,Updated: 09 May, 2018 01:50 PM

kapurthala all over result is 63 58 percent

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के घोषित परिणामों में जिला कपूरथला पूरे प्रदेश में 10वें नंबर पर रहा। जिला कपूरथला के 8 बच्चों ने मैरिट में परीक्षा पास की, जबकि आलओवर रिजल्ट 63.58 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 12 प्रतिशत अधिक...

कपूरथला (मल्होत्रा): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के घोषित परिणामों में जिला कपूरथला पूरे प्रदेश में 10वें नंबर पर रहा। जिला कपूरथला के 8 बच्चों ने मैरिट में परीक्षा पास की, जबकि आलओवर रिजल्ट 63.58 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 12 प्रतिशत अधिक है। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौर बाजवा व उप-जिला शिक्षा अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि वर्ष 2018 दौरान जिला कपूरथला से करीब 9,780 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 6,347 बच्चों ने परीक्षा पास की, जिसकी वर्ष दौरान 63.58 प्रतिशतता है।

उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर लोधी से 3, भुलत्थ क्षेत्र से 3, कपूरथला से 1 व फगवाड़ा से 1 बच्चे ने मैरिट परीक्षा पास कर जिला कपूरथला का नाम रोशन किया है, जिसमें जिले के स्टाफ की मेहनत रंग लाई है। स्टाफ की मेहनत के चलते जिला कपूरथला इस बार 10वें नंबर पर रहा है।

थिंद ने बताया कि वर्ष 2017 दौरान जिला कपूरथला के 10वीं कक्षा का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा था, जिसमें मैरिट परीक्षा में 9,935 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें 5,210 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। अगर वर्ष 2016 की बात की जाए तो बच्चों में यह प्रतिशतता 68.71 रही। उप-जिला अधिकारी बिक्रमजीत सिंह थिंद ने बताया कि वर्ष 2017 दौरान प्रदेश में 1 लाख 87 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था जबकि 1,08,764 बच्चों ने परीक्षा पास की थी जो 58.14 प्रतिशत है। जबकि 2018 का परिणाम 62.09 प्रतिशत है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!