डेंगू से हो रही मौतों के रोष में फूंके विधायक व मेयर के पुतले

Edited By bharti,Updated: 17 Oct, 2018 01:07 PM

due to the deaths of dengue the mla and the mayor s statue

बहुजन समाज पार्टी ने आज फगवाड़ा शहर तथा ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रही डेंगू की बीमारी...

फगवाड़ा (जलोटा): बहुजन समाज पार्टी ने आज फगवाड़ा शहर तथा ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रही डेंगू की बीमारी तथा इस बीमारी के कारण हुई मौतों के प्रति रोष प्रकट करते हुए हलका विधानसभा फगवाड़ा के प्रधान चिरंजी लाल काला की अगुवाई में स्थानीय जी.टी. रोड रैस्ट हाऊस के पास विधायक सोम प्रकाश कैंथ व मेयर अरुण खोसला का पुतला फूंका।

इसके बाद समूह बसपा वर्कर विधायक तथा मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ए.डी.सी. दफ्तर पहुंचे जहां ए.डी.सी. बबिता कलेर को एक ज्ञापन सौंपकर सिविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी को तुरंत पूरा करने, डेंगू के मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आवश्यक जांच के लिए मशीनरी का उचित प्रबंध करने की मांग रखी। साथ ही जिन लोगों की डेंगू के चलते असमय मौत हुई है, उनके परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने की मांग भी की गई। इस अवसर पर सतनाम बिरहा, हलका इंचार्ज रचना देवी, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, हरभजन सुमन, रमेश कौल, लेखराज जमालपुर, परमजीत खलवाड़ा, हरभजन खलवाड़ा, परमिन्द्र पलाही, संतोख लाल, अमरजीत खुत्तण, हरभजन पूर्व सरपंच, पुष्पिन्द्र कौर, हरप्रीत कौर, भावना देवी, सतीवन सिंह, बंस कौर, प्रनीश बंगा, तेजपाल बसरा, चरणदास जस्सल, सुरिन्द्र ढंडा, मंगत राम, आशा रानी, जसवीर कौर,  आदि उपस्थित थे।

फगवाड़ा में फैले डेंगू के लिए विधायक तथा मेयर जिम्मेदार : राजू
इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे बसपा पंजाब के प्रधान रशपाल राजू ने कहा कि विधायक सोम प्रकाश तथा मेयर अरुण खोसला की लापरवाही की वजह से फगवाड़ा शहर इस समय बुरी तरह से डेंगू की चपेट में आ चुका है। काफी लोग मौत का शिकार हो चुके हैं व बहुत सारे लोग जिन्दगी-मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस सबके लिए विधायक तथा मेयर जिम्मेदार हैं। चिरंजी लाल काला ने कहा कि फगवाड़ा शहर में जो हालात बने हुए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। समय रहते दवाई का छिड़काव न होने के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। सरकारी अस्पताल में न डाक्टर हैं व न डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। लोगों को फगवाड़ा तथा अन्य शहरों के निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते डेंगू पर नियंत्रण न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!