बोर्ड पर लिखा होने के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रही यह सुविधा

Edited By Anjna,Updated: 19 Feb, 2019 09:42 AM

despite this being written on the board patients can not get this facility

भले ही अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों का बोर्ड अस्पताल में लगा है, परंतु इस बोर्ड में बताई गई बहुत-सी दवाइयां व सरिंज अस्पताल में उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को बाहरी दुकानों से घटिया दवाइयां लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

भुलत्थ (भूपेश): भले ही अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों का बोर्ड अस्पताल में लगा है, परंतु इस बोर्ड में बताई गई बहुत-सी दवाइयां व सरिंज अस्पताल में उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को बाहरी दुकानों से घटिया दवाइयां लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल में दाखिल उपचाराधीन अशोक पुत्र सुरिन्द्र दत्ता के पारिवारिक सदस्यों सुदेश दत्ता और कौंसलर लक्ष चौधरी ने बताया कि अस्पताल में दर्द का इंजैक्शन व सिरिंज न मिलना बड़ी ङ्क्षचता का विषय है। यदि नार्मल इलाज के लिए यह सम्भव नहीं, तो फिर अस्पताल का क्या होगा। कौंसलर चौधरी ने सरकार से मांग की कि अस्पताल में लगी उपलब्ध दवाइयों की लिस्ट के अनुसार दवाइयां व सिरिंजें मुहैया करवाई जाएं। 

क्या कहते है एस.एम.ओ:
अस्पताल में बहुत-सी दवाइयां व सिरिंजें तक न मिलने के मामले में अस्पताल के सीनियर मैडीकल अफसर डा. तरसेम सिंह का कहना है कि कुछ दवाइयों की सप्लाई अभी तक नहीं आई। हम अस्पताल के खर्चे व भगत पूर्ण सिंह स्कीम, मैटॢनटी केस, बेहद एमरजैंसी मामलों में जो दवाइयां अस्पताल में न हों, वे हम खुद खरीद कर देते हैं। जब यह मरीज लड़ाई-झगड़े के मामले में दाखिल हुआ, उस समय दवाइयों की दुकानें भी खुली थीं और इस मरीज को बेहद सस्ता इंजैक्शन डिक्लोफैनिक व सिरिंज संबंधित डाक्टर ने लिखा है। जब दवाइयों की सभी सप्लाई आ जाएगी, तो वहमरीजों को ही मुहैया करवाएंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!