स्पोटर्स एंड टॉयज एक्सपोर्टर्स एसो. व जालंधर इंडस्ट्री ने केन्द्रीय राज्य मंत्री को बताई समस्याएं

Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Sep, 2019 09:03 AM

sports and toys exporters association

स्पोर्ट्स एंड टॉयस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (स्पोर्टैक्स-स्पोर्टिंग द इंडस्ट्री) व जालंधर की लैदर, हैंडटूल्स व रबड़ इंडस्ट्री के सहयोग से स्थानीय होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ

जालंधर(विनीत): स्पोर्ट्स एंड टॉयस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (स्पोर्टैक्स-स्पोर्टिंग द इंडस्ट्री) व जालंधर की लैदर, हैंडटूल्स व रबड़ इंडस्ट्री के सहयोग से स्थानीय होटल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सोमप्रकाश मुख्यातिथि के रूप में पधारे। उन्होंने महानगर के विभिन्न ट्रेड से संबंधित उद्योगपतियों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय देश भर की इंडस्ट्री के लिए मुश्किल का दौर है, जिसमें किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि बिजनैस की चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा। हालात तेजी से बदल रहे हैं और नई टैक्नोलॉजी प्रत्येक क्षेत्र में विकसित हो रही है।

इंटरनैशनल कंपीटिशन के समय में नई टैक्नोलॉजी को अपनाना मौजूदा समय की मुख्य मांग है, जिसके लिए सैल्फ डेवलपमेंट करनी होगी। सोमप्रकाश ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेड वार से जूझने के लिए हमें अपने उत्पाद की क्वालिटी की ओर खास तौर पर ध्यान देना पड़ेगा, जिससे हमारी इंडस्ट्री चीन व अमरीका की मार्कीट का मुकाबला कर सके। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी किसी नई चीज की शुरूआत होती है, तो उसमें शरूआती दिक्कतें जरूर आती हैं, विरोध भी होता है, परन्तु नई चीज को अपनाने में समय लगता है और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम सभी को देखने को मिलेंगे। सोमप्रकाश ने कहा कि सरकार इंडस्ट्री के विकास के लिए नई नीतियां बना रही हैं, जिसके तहत ट्रेड पॉलिसी व एक्सपोर्ट पॉलिसी में भी परिवर्तन किए जाएंगे।
PunjabKesari, Sports and Toys Exporters Association
उन्होंने सभी उद्योगपतियों को विभागीय परेशानियों के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा, ताकि उनकी परेशानियों का हल निकाला जा सके। उन्होंने सभी से सुझाव भी मांगे, जिन्हें वह लागू करने का प्रयास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाने का जो सपना संजोया है, वह सभी के सहयोग से साकार हो सकेगा, इसलिए सरकार इंडस्ट्री के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है। अंत में हंसते हुए उन्होंने कहा कि ‘सभी इंडस्ट्रीलिस्ट चढ़दी कला में रहो, मंदी के इस दौर में निराश न हों।’ उन्होंने विभिन्न इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उनकी मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। 

विशाल महाजन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया, जबकि स्पोर्टैक्स के एग्जीक्यूटिव सदस्य अलकेश कोहली ने स्पोटर्स इंडस्ट्री को पेश आ रही विभिन्न मुश्किलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार एक्सपोटर्स का जी.एस.टी. रिफंड समय पर जारी करे। हैंडटूल्स इंडस्ट्री के अश्विनी कुमार, रबड़ इंडस्ट्री के अवनीश अरोड़ा, लैदर इंडस्ट्री के अजय शर्मा व गौरव सूद ने इंडस्ट्री की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की। विभिन्न इंडस्ट्री के प्रवक्ताओं ने अपना-अपना मांग पत्र श्री सोमप्रकाश को सौंपा। अंत में यूनिवर्सल स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के प्राणनाथ चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन भसीन स्पोर्ट्स के जुबीन भसीन ने किया। 

इस अवसर पर संजय शर्मा, आशीष आनंद, महेश चड्ढा, अनुराग चड्ढा, विशाल महाजन, मोहित चुघ, आर.के. हरजाई, अशोक आनंद, अनूप आनंद, राजेश खरबंदा, प्रवीण कुमार, संजय कोहली, गुरशरण सिंह, के.सी. आनंद, कमल आनंद, ज्योति प्रकाश, राजन कोहली, मुकेश कुमार, मनीश महाजन, अरविन्द अबरोल, दुर्गेश वढेरा, तिलक ङ्क्षखदर, सुरेश शर्मा, मुकुल वर्मा, अजय महाजन, कुमार वासन, आर.एम. वालिया, एडवोकेट आयुष्मान भसीन व अन्य गण्यमान्य भी मौजूद थे।

स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के उठाए मुद्दे

  • जी.एस.टी. दर घटाई जाए। 
  • जालंधर में बने वर्ल्ड क्लास स्टेडियम। 
  • वर्किंग कैपिटल इश्यूज: रिफंड प्रोसैस में तेजी आए। 
  • स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दे सरकार। 
  • आवारा पशुओं के लिए समूचित व्यवस्था हो। 
  • अमृतसर व आदमपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट बढ़ाई जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!