स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट को लेकर कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे : पार्षद सुशील

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Feb, 2020 10:21 AM

some people misleading public regarding storm sewerage project

शिव नगर में स्टार्म सीवरेज को लेकर पाइपें डालने का काम हुआ शुरू

जालंधर(चोपड़ा): स्टार्म सीवरेज डालने के काम के चलते कुछ शरारती लोग अकारण जनता को गुमराह करने पर तुले हुए हैं, ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आएं। उक्त शब्द वार्ड नं. 64 के पार्षद सुशील कालिया विक्की ने कहे। 

उन्होंने बताया कि 5.12 करोड़ रुपए की लागत से दोआबा चौक से लेकर सोढल रोड, शिव नगर, इंडस्ट्री एरिया व अन्य इलाकों में स्टार्म सीवरेज डाला जाना है, जिसका नींव पत्थर पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और हलका विधायक जूनियर अवतर हैनरी रखेंगे। दोआबा चौक से स्टार्म सीवरेज का एक हिस्सा शिव नगर अंडरब्रिज से लीडर चौक तक डाला जाएगा, जिसको लेकर 21 फरवरी को स्टार्म सीवरेज की पाइपें भी वहां पहुंच चुकी हैं, जिस कारण काम को सुचारू व निर्विघ्न रूप से चलाने को अंडरब्रिज की सड़क को केवल थ्री और फोर व्हीलरों के लिए बंद किया गया था जबकि दोपहिया वाहनों का यातायात पहले की भांति चलता रहा।

पार्षद सुशील ने कहा कि जनहित के कार्यों को होता देख कुछ बौखलाए लोगों ने भ्रामक प्रचार शुरू कर दिया कि पाइपें डालने का काम तो एक सप्ताह बाद होना है लेकिन सड़क को आज ही बंद कर दिया गया है जबकि आज सुबह ही जमीन की खुदाई करके पाइपें डालने का काम शुरू कर दिया गया है। विधायक हैनरी ने इस प्रोजैक्ट को पहले ही टाइम बाऊंड कर दिया है और किसी भी तरह की लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं करने को लेकर अधिकारियों को हिदायतें जारी कर रखी हैं। 

उन्होंने कहा कि करीब 10 दिनों में 100 मीटर पाइप डालकर एक तरफ का रास्ता यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क को केवल एहतियात के तौर पर बंद किया गया है ताकि खुदाई के दौरान किसी प्रकार का कोई हादसा न हो और काम बिना किसी रुकावट के चल सके। जनता ऐसी बचकानी हरकतें करके विरोध करने वालों के बहकावे में नहीं आने वाली है। इस मौके पर स.ई. सतिन्द्र महाजन, एक्सियन हरमेश लाल, जे.ई. अमित कुमार, राजू कालिया, लक्ष्य शर्मा, मणी धीर, जीवन कंडा, मनीष कुमार, काहन चंद, राजू शर्मा, अजय राय, अनिल प्रभाकर, अरुण कालड़ा, सोनू गुप्ता व अन्य भी मौजूद थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!