विरोध के चलते स्मार्ट सिटी का बढ़ेगा दायरा, कई इलाके प्रोजैक्ट में होंगे शामिल

Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2019 10:15 AM

smart city project

स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट का दायरा बढ़ाते हुए शहर के कई अन्य इलाकों को प्रोजैक्ट में शामिल किया जा रहा है। इसी संबंध में सिटी लैवल एडवाइजरी फोरम (सी.एल.ए.एफ.) की मीटिंग पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों, सांसद के साथ जिला प्रशासनिक...

जालंधर (पुनीत): स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट का दायरा बढ़ाते हुए शहर के कई अन्य इलाकों को प्रोजैक्ट में शामिल किया जा रहा है। इसी संबंध में सिटी लैवल एडवाइजरी फोरम (सी.एल.ए.एफ.) की मीटिंग पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों, सांसद के साथ जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में हुई।

मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्रोजैक्ट के तहत दायरा बढ़ाने के मसले को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि जल्द से जल्द इसकी अनुमति मिल सके। दायरा बढ़ाने का मुद्दा विधायक सुशील रिंकू का विरोध जताने पर उठा। रिंकू ने कहा कि उनके विधानसभा हलके को इस प्रोजैक्ट के पहले चरण में अनदेखा किया गया है, यदि उनके इलाके प्रोजैक्ट में शामिल ही नहीं थे तो उन्हें इस मीटिंग में क्यों बुलाया गया। इस पर अधिकारियों ने रिंकू को कहा कि उनके इलाके भी शामिल होंगे, फिलहाल यह निर्धारित नहीं हो पाया है कि कौन से इलाके शामिल होंगे। प्रोजैक्ट के सलाहकार कौंसिल के सदस्यों ने सहमति जताते हुए कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नए स्कीमों को प्रोजैक्ट में शामिल करना समय की आवश्यकता है। स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के अंडर-& प्रोजैक्ट चलेंगे, जिनमें सिटी लैवल पर चलने वाला डिजास्टर मैनेजमैंट प्लान, स्मार्ट एल.ई.डी. प्रोजैक्ट के तहत लाइट लगाने व केन्द्रीय कंट्रोल मॉनीटरिंग सिस्टम शामिल सहित ए.बी.डी. के तहत स्मार्ट सड़कें बनाना शामिल है। 105 करोड़ रुपए की सरकार से एप्रूवैल मिल चुकी है जिसके चलते जल्द ही शहर में विकास कार्य शुरू होंगे। 

2.75 करोड़ से बदली जाएगी रैनक बाजार में तारें
अधिकारियों ने बताया कि 116.94 करोड़ से इंटरग्रेडिड कमांड व कंट्रोल सैंटर का काम तेजी से चल रहा है, इसी क्रम में रैनक बाजार में बिजली की तारों को बदलने के लिए 2.75 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजैक्ट जल्द शुरू होगा तथा संवेदनशील इलाकों का चयन किया जाएगा जिनमें पहले पड़ाव में काम शुरू होगा, वहीं ए.बी.डी. एरिया में &.62 करोड़ की लागत से विकास करवाया जाएगा। 


120 फुटी रोड से 7 कि.मी. एरिया में जमा नहीं होगा पानी
मीटिंग में 120 फुटी रोड से बापू जगजीवन राम चौक, बबरीक चौक, फुटबाल चौक व बस्ती अड्डा चौक तक खड़े होने वाले पानी की समस्या के समाधान के लिए 7 कि.मी. एरिया को स्ट्रॉर्म ड्रेन्ज नैटवर्क को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा प्रकृतिक स्रोतों की संभाल के मद्देनजर बस्ती पीरदाद में नया सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के जरिए साफ पानी लैदर उद्योगों में इस्तेमाल किया जाएगा।


 6.05 करोड़ की लागत से मलबे से टाइल बनेंगी
पुरानी इमारतों को गिरा कर नई इमारतों बनाने के क्रम में जो मलबा निकलेगा, उससे टाइल बनाई जाएंगी। इस प्रोजैक्ट पर 6.05 करोड़ का खर्च आएगा। वहीं 71 करोड़ की लागत वाले वरियाणा डंग की रैंडेमाइजेशन को भी ही झंडी दे दी गई। इसके तहत कूड़े को आर्गेनिक व वैज्ञानिक ढंग से रिसाइकिल किया जाएगा। 


53 करोड़ की लागत से 6 मुख्य पार्कों का होगा विकास 
53 करोड़ रुपए की लागत से पार्कों व ग्रीन बैल्ट का काम इसी माह शुरू कर दिया जाएगा। इस क्रम में इंडस्ट्रीयल एरिया पार्क हेतु &.05 करोड़, टैंकी वाला पार्क हेतु 1.90 करोड़, टोबरी मोहल्ला पार्क के लिए 1.28 करोड़, बेअंत सिंह पार्क पार्ट-1 के लिए 9.42 करोड़, अर्बन एस्टेट ग्रीन बैल्ट हेतु 8.16 करोड़ व डा. बी.आर. अम्बेदकर पार्क पर 2 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसी तरह से 38.15 करोड़ की लागत से डी.ए.वी. फ्लाईओवर के नीचे, पठानकोट रोड, होशियारपुर रोड, बिस्त दोआबा कैनाल की सफाई, 11 चौकों के नवीनीकरण, 17 सरकारी अस्पतालों की इमारतों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाएंगे। इसी तरह से डिजास्टर मैनेजमैंट हेतु 20.22 करोड़, स्मार्ट एल.ई.डी. के लिए 46.02 करोड़, शहरी क्षेत्रों में सड़कों पर 39.29 करोड़ के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। 


ये अधिकारी व नेता रहे मौजूद 
इस मौके सांसद चौधरी संतोख, विधायक सुशील रिंकू, बावा हैनरी, रजिन्द्र बेरी, निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा, डी.सी. का चार्ज संभाल रहे कुलवंत सिंह, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के चीफ एग्जैक्टिव अफसर रजिन्द्र जोरवाल, आर.टी.ए. सचिव नयन जस्सल, असिस्टैंट कमिश्नर पुलिस वैभव सहगल, मैडीकल सुपरिंटैंडैंट जसमीत कौर बावा व अन्य मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!