शाहकोट उपचुनाव के लिए 24 घंटे काम करने वाला शिकायत सैल स्थापित

Edited By Vatika,Updated: 04 May, 2018 12:03 PM

shahkot by election

भारतीय चुनाव आयोग की हिदायत पर विधानसभा शाहकोट के उपचुनाव संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और उनके निपटारे के लिए 24 घंटे काम करने वाले शिकायत सैल का गठन किया गया है।जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह शिकायत सैल जिला...

जालंधर(अमित): भारतीय चुनाव आयोग की हिदायत पर विधानसभा शाहकोट के उपचुनाव संबंधी शिकायतें प्राप्त करने और उनके निपटारे के लिए 24 घंटे काम करने वाले शिकायत सैल का गठन किया गया है।जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह शिकायत सैल जिला प्रशासकीय काम्पलैक्स के कमरा नं. 14ए में स्थापित किया गया है जिसमें तैनात कर्मचारियों को हिदायतें की गई हैं कि टोल फ्री नंबर, टैलीफोन और ई-मेल द्वारा प्राप्त डाक डायरी और डिस्पैच में उपलब्ध रजिस्टर में दर्ज करेंगे।

तैनात अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई है कि वे अपनी शिफ्ट का समय समाप्त होने के उपरांत अगले कर्मचारी के आने से पहले ड्यूटी नही छोड़ेंगे और प्राप्त हुई शिकायतों संबंधी रजिस्टर अगले कर्मचारी को सौंपेंगे। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपना मोबाइल हर समय चालू रखेगा और हर काल को अटैंड करने के लिए पाबंद होगा। इसके अलावा समूह कर्मचारियों को बिना पूर्व प्रवानगी के छुट्टी न करने संबंधी हिदायतें भी दी गई हैं। शिकायत सैल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरमेश रानी मोबाइल नं. 95920-20447, प्रभजोत सिंह जूनियर सहायक मोबाइल नं. 84272-42029, मीनू क्लर्क 79869-73033, सुबिन्द्र कौर क्लर्क 70093-95849, रजिन्द्र कुमार साथी 89681-14457, दविन्द्र सिंह सीनियर सहायक 96467-81800, मनदीप सिंह क्लर्क 90414-78503, अनिल कुमार निरीक्षक ग्रेड-1 डी.एफ.एस.सी. दफ्तर 98881-16118, सुखविंद्र सिंह क्लर्क 81463-21810 और राजन चौहान मोबाइल नं. 96464-85440 ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।

इस तरह शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक महिन्द्रपाल सीनियर सहायक मोबाइल नं. 98152-43782, सुखविंद्र कुमार जूनियर सहायक 99883-70033, कृष्ण सिंह एन.आर.आई. क्लर्क 98156-07524 और रात 10 बजे से सबुह 6 बजे तक निरपालजीत सिंह कम्प्यूटर टीचर 99157-58567, हरदेव सिंह क्लर्क जिला उद्योग केन्द्र 98761-54755, वरुण मल्होत्रा निरीक्षक ग्रेड-1 मोबाइल नं. 99886-87016, चंद्रशेखर प्रांतक मंडल लोक निर्माण विभाग जालंधर छावनी 98789-69156 और सुबह 6 बजे से बाद दोपहर 2 बजे तक अनुज सूद निरीक्षक ग्रेड-1 98149-94325, कपिल सोनी निरीक्षक ग्रेड-1 90417-89549, अजय कुमार कम्प्यूटर अध्यापक 98727-05393, सुखविंद्र कुमार माही कम्प्यूटर अध्यापक 97811-51999 और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ललित कुमार 78378-02411, अनुज कुमार भारती 89686-34908 और लखविंद्र सिंह तेजी मोबाइल नं. 94783-04764 को तैनात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!