चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकत्र्ता करें दिन-रात एक : राकेश राठौर

Edited By Vatika,Updated: 15 Mar, 2019 01:14 PM

rakesh rathore

भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर द्वारा जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र भगत, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता...

जालंधर(कमलेश): भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर द्वारा जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र भगत, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सन्नी शर्मा, पूर्व विधायक के.डी. भंडारी, मनीष विज मौजूद थे।

राकेश राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि अब भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकत्र्ता दिन-रात एक करें ताकि पार्टी चुनावों में जीत हासिल कर यह सीट अकाली दल की झोली में डाल सके। उन्होंने आने वाले दिनों के प्रोग्रामों के बारे में भी चर्चा की और सभी को इन प्रोग्रामों में अपनी पूरी ताकत झोंकने के दिशा-निर्देश दिए। पहला प्रोग्राम 16 मार्च दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर द्वारा कांग्रेस सरकार के 2 साल विफलता के साथ पूरे होने पर पंजाब की भोली-भाली जनता के साथ हुए विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं दूसरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को फगवाड़ा मेंं भाजपा युवा मोर्चा का प्रोग्राम होगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहर के सभी युवाओं और पदाधिकारियों को इस युवा सम्मेलन में बढ़-चढ़कर अपना योगदान डालने के लिए कहा। 

इस अवसर पर सन्नी शर्मा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने अगर सबसे ज्यादा पंजाब में किसी को ठगा है तो वह है पंजाब का युवा है। इस दौरान जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, राजू मागो, अनमोल महाजन, जैनुल अंसारी, रोशन अली, गोपाल कृष्ण सोनी, अमरनाथ शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह राही, सोनू दिनकर, अजय जुल्का, अरुण खुराना, राजेंद्र शर्मा, अमित भाटिया, हरजिंद्र सिंह बाबू, सौरभ सेठ, अश्विनी गोल्डी, मोहम्मद यूसुफ, बृजेश शर्मा, शाहिना परवीन, मोहम्मद शमी नोमान, ओमप्रकाश भगत, अजमेर सिंह बादल, अमित सिंह संधा, मनीष ठाकुर, चंदन भनोट, दविंद्र कालिया, डा. विनीत शर्मा, तेजिंद्र वालिया, हरप्रीत सिंह बेदी, वरेष मिंटू, प्रभदयाल, पियूष भगत, राकेश कुमार, संजीव शर्मा मनी, दिनेश शर्मा, रितेश निहंग, विश्व महेन्द्रू, मनजीत, अशोक कुमार, ललित मोहन चड्ढा, संजीव पुरी, अरुण, गुलशन कुमार, विवेक खन्ना उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!