संजय कराटे स्कूल में क्लोज़ समर कैंप 2018 का आयोजन

Edited By bharti,Updated: 24 Jun, 2018 12:42 PM

organizing the close summer camp 2018 at sanjay karate school

संजय कराटे स्कूल मॉडल टाऊन में चल रहा समर कैंप आज सम्पन्न हुआ, जिसमें स्कूल के संस्थापक शिहान...

जालंधर (विनीत जोशी ): संजय कराटे स्कूल मॉडल टाऊन में चल रहा समर कैंप आज सम्पन्न हुआ, जिसमें स्कूल के संस्थापक शिहान संजय गोकल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने समर कैंप में भाग लेने वाले कराटेकाओं की सराहना करते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय आगामी मुकाबलों की विस्तार सहित जानकारी दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि समर कैंप के दौरान कराटेकाओं ने जहां कराटे की विभिन्न बारीकियों को सीखा, वहीं इनका लाभ उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढऩे में भी मदद देगा। सी.ओ.ओ. प्रदीप शर्मा ने शिहान संजय का स्वागत करते हुए उनका पुष्पित अभिनंदन किया तथा उन्हें स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से भी अवगत करवाया। 

PunjabKesari

उन्होंने समाज में "महिला सुरक्षित राष्ट्र सुरक्षित" जागरूकता पर जोर दिया । इस दौरान स्कूल के कराटेकाओं ने जिम्नास्टिक, काता व मार्शल आर्ट्स के डैमो देकर सभी को आश्चर्यचकित किया। 


समर कैंप के सम्मानित कराटेका
विराज निश्चल, मान्या शर्मा, प्रभनूर, पार्थ, नेहाल, हेजल ग्रेवाल, आहान सैनी, शनाया अरोड़ा, शहजादवीर, गुनव जैन, कबीर जैन, कैरव भगत, रोननराज सिंह, रयान राज सिंह, सवरीत कौर, प्रभजोत कौर, कर्णवीर सिंह, आर्यमान अरोड़ा, रियांश कुमार, रणवीर। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!