जाखड़ और विधायकों को लेकर मंत्री से 68 करोड़ रुपए लेने गए मेयर मायूस लौटे

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Dec, 2019 09:17 AM

mayor returned with jakhar and mlas from the minister

पैसों के लिए मुख्यमंत्री अमरेन्द्र से करनी होगी बात

जालंधर(खुराना): इन दिनों जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रहे जालंधर नगर निगम को आने वाले कुछ सप्ताह यूं ही गुजारने होंगे क्योंकि पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ तथा शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों को चंडीगढ़ ले जाकर लोकल बाडीज मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा से मिलने गए मेयर जगदीश राजा मायूस होकर लौटे हैं। बैठक दौरान मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने पैसों की मांग को मुस्कुरा कर टाल दिया और कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह से बात की जाएगी। बैठक दौरान पंजाब को दरपेश आर्थिक संकट पर भी हल्की-फुल्की चर्चा हुई। बैठक दौरान मेयर व जाखड़ के अलावा विधायक परगट सिंह, विधायक सुशील रिंकू, विधायक बावा हैनरी, विधायक राजिन्द्र बेरी तथा जगबीर सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि जाखड़ के पिछले दिनों जालंधर दौरे के दौरान नगर निगम की कारगुजारी को लेकर कई सवाल उठे थे जिस दौरान सामने आया था कि पंजाब सरकार ने निगम के अपने 68 करोड़ रुपए रोक रखे हैं तब जाखड़ ने दृढ़ता से कहा था कि आप लोग चंडीगढ़ आओ, मैं आपकी मंत्री से मीटिंग करवाता हूं। यह अलग बात है कि आज शहर के चारों विधायकों और मेयर को लेकर जाखड़ मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा पास पहुंचे परंतु पैसों के मामले में उन्होंने भी हाथ झाड़ कर दिखा दिए।

अवैध बिल्डिंगों को तोड़ने से कम हो रहा वोट बैंक
बैठक दौरान मेयर जगदीश राजा को जहां नगर निगम के फंड के रूप में सरकार की ओर खड़े 68 करोड़ रुपयों की फिक्र थी वहीं शहर के विधायकों का मानना था कि जालंधर में जिस प्रकार हाईकोर्ट के निर्देशों की आड़ में अवैध बिल्डिंगों को तोड़ा और सील किया जा रहा है उससे पार्टी का वोट बैंक प्रभावित हो रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है और इस मामले में अदालत में भी मजबूती से पक्ष रखा जाना चाहिए। इन विधायकों तथा मेयर ने मंत्री से मांग की कि पूरे पंजाब हेतु वन टाइम सैटलमैंट पॉलिसी जल्द लाई जाए ताकि अवैध बिल्डिंगों को राहत प्रदान की जाए। मंत्री का कहना था कि इस मामले में नए सिरे से कमेटी बनाकर काम चल रहा है और जल्द ही पॉलिसी को लागू कर दिया जाएगा।

जोनिंग के प्रस्ताव को जल्द अनुमति दे सरकार
विधायकों ने मंत्री को बताया कि ओ.टी.एस. के साथ-साथ नगर निगम में स्थानीय स्तर पर जोनिंग प्रक्रिया को भी जल्द अनुमति प्रदान की जाए। इस मामले में हाऊस की पिछली बैठक दौरान 3 प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजे गए हैं। मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने तुरंत डायरैक्टर को निर्देश जारी करके उन प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

सैंट्रल क्षेत्र की प्रोपोजल

  • गुड़ मंडी बाजार
  • रैणक बाजार
  • इमाम नासिर बाजार
  • अटारी बाजार


नार्थ क्षेत्र की प्रोपोजल

  • वर्कशाप चौक से रेलवे स्टेशन
  • र्कशाप चौक से गुलाब देवी रोड
  • अड्डा होशियारपुर फाटक से लम्मा पिंड चौक
  • दोमोरिया पुल से सोढल चौक
  • सोढल चौक से कनाल रोड
  • सोढल चौक से सोढल फाटक
  • वेरका मिल्क प्लांट से गदईपुर
  • जे.एम.पी. चौक से गुज्जापीर रोड
  • मकसूदां चौक से नंदनपुर रोड
  • मकसूदां चौक से नागरा रोड
  • रविदास स्कूल से जैमल नगर रोड
  • भगत सिंह चौक से अड्डा होशियारपुर रोड

बेरी व बावा हैनरी ने भी दी जोनिंग प्रोपोजल
विधायक सुशील रिंकू की तर्ज पर विधायक राजिन्द्र बेरी तथा बावा हैनरी ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की मुख्य सड़कों को नई जोनिंग प्रक्रिया में लाने हेतु प्रोपोजल निगम की मार्फत सरकार को भेजी है।

हड़ताल के डर से फोर्थ क्लास को दिया वेतन
10 दिन बीत जाने के बाद भी जालंधर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को जब वेतन नहीं दिया तो निगम यूनियनों ने हड़ताल करने की धमकी दे दी, जिससे डर कर निगम प्रशासन ने दूसरे खाते से 4.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जिससे फोर्थ क्लास को वेतन रिलीज कर दिया गया है। बाकी कर्मचारियों को वेतन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

जोनिंग बारे होमवर्क करके रखे निगम : सुशील रिंकू
इस बीच विधायक सुशील रिंकू ने बताया कि बिल्डिंग बायलाज को लेकर शहर की नए सिरे से जो जोनिंग होनी है उसके लिए निगम को चाहिए कि वह अपने प्रस्तावों को लेकर चंडीगढ़ में फील्ड वर्क करे और यदि वहां कोई ऑब्जैक्शन या इन्क्वायरी मार्क होती है तो तुरंत उसे दूर करने हेतु अपना होम वर्क पूरा करके रखे।

रिंकू ने कहा कि उन्होंने करीब 6 माह पहले स्थानीय स्तर पर जोनिंग की मांग रखी थी परंतु निगम ने अभी तक सिर्फ प्रस्ताव ही सरकार पास भेजा है, जिसका यदि फालोअप न किया गया तो वह चंडीगढ़ में फाइलों में ही अटक कर रह जाएगा। रिंकू ने कहा कि शहर में जो आबादी पुरानी बनी हुई है और जहां 60-70 प्रतिशत से ज्यादा कमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं, वहां नए सिरे से बिल्डिंग बायलाज बनने ही चाहिएं जिससे निगम को भी आय होगी और लोगों को भी राहत मिलेगी। अवैध बिल्डिंगों का खेल भी खत्म हो जाएगा। रिंकू ने बताया कि उन्होंने वैस्ट क्षेत्र की 21 मेन सड़कों की जोनिंग हेतु पहले से ही निगम को सूचित कर रखा है जो निम्न प्रकार हैं:

  • लाभ सिंह नगर पुली से नागरा रोड ड्रेन तक
  • बावा खेल नहर पुली से लाभ सिंह नगर पुली तक दोनों ओर
  • बावा खेल नहर पुली से गाखलां पुली तक
  • पीरदाद नहर पुली से लैदर काम्पलैक्स ड्रेन तक
  • राजनगर मोड़ से मधुबन कालोनी मोड़ तक
  • पीरदाद गुरुद्वारा से बावा खेल अड्डे तक
  • पीरदाद से शेर सिंह कालोनी पुल तक
  • गुरुद्वारा आदर्श नगर से जे.पी. नगर, 120 फुट रोड तक
  • झंडियां वाला पीर चौक से नकोदर रोड तक
  • झंडियां वाला पीर चौक से बस्ती मिट्ठू नहर तक
  • बाबू जगजीवन राम चौक से गाखलां पुल तक
  • फुटबाल चौक से बाबू जगजीवन राम चौक तक
  • शेर सिंह पुली से कुटिया रोड दानिशमंदां तक
  • ईवनिंग कालेज से बबरीक चौक तक
  • बबरीक चौक से रविदास चौक तक
  • घास मंडी से काला सिंघा रोड धालीवाल पुली तक
  • घई नगर से शहंशाह पैलेस रोड नकोदर रोड तक
  • बस्ती शेख अड्डे से शहनाई पैलेस चौक तक
  • परशुराम भवन मोड़ से बस्ती मिट्टू मोड़ तक
  • रतन ब्रदर मोड़ से नाहला पुली तक
  • घास मंडी चुंगी से दशमेश नगर नाखां वाले बाग तक

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!