इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने इंद्रापुरम योजना के मुख्य मार्ग को चौड़ा करने की कवायद शुरू की

Edited By Sunita sarangal,Updated: 29 Nov, 2019 11:27 AM

improvement trust started to widen road

चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने जमीन खरीदने के लिए किया मुआयना

जालंधर(चोपड़ा): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने इंद्रापुरम योजना को जाने वाले मुख्य मार्ग को चौड़ा करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने ट्रस्ट अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सड़क को चौड़ा करने के लिए प्राइवेट प्रॉपर्टी के मालिकों, जिनमें मुख्यत: डिप्स ग्रुप के तलविन्द्र सिंह राजू व 2 अन्य जमींदार भी शामिल थे, के साथ जमीन खरीदने को लेकर बातचीत भी की।

चेयरमैन आहलूवालिया ने बताया कि स्कीम को चौड़ी सड़क देने के लिए करीब 1150 वर्गफुट जमीन की जरूरत है, जिसको जमीन मालिकों ने बेचने की सहमति दे दी है व ट्रस्ट सरकार को पत्र लिखकर मंजूरी हासिल करेगा, जिसके बाद जमीन के कलैक्टर रेट देकर उसको ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौड़ी सड़क होने के बाद 888 फ्लैटों के अलॉटियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा इंद्रापुरम के अलॉटियों द्वारा ट्रस्ट के खिलाफ अदालतों में दायर किए केस भी वापस हो जाएंगे। इस मौके पर ट्रस्ट के एक्सियन जसवंत सिंह, एक्सियन सतिन्द्र सिंह, सहायक अजय मल्होत्रा, एस.डी.ओ. कमल किशोर, जे.ई. अनुराग व अन्य भी मौजूद थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!