19 उम्मीदवारों की किस्मत स्ट्रांग रूम में लॉक

Edited By swetha,Updated: 21 May, 2019 08:57 AM

evm in strong room

स्पोर्ट्स कालेज के पास बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जालंधर लोकसभा हलके से चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लॉक कर दिया गया। ई.वी.एम. को 23 मई को खोलकर गिनती की जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

जालंधर (पुनीत): स्पोर्ट्स कालेज के पास बनाए गए स्ट्रांग रूमों में जालंधर लोकसभा हलके से चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लॉक कर दिया गया। ई.वी.एम. को 23 मई को खोलकर गिनती की जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। 

विधानसभा हल्का जालंधर नार्थ हेतु सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल जबकि वैस्ट हेतु स्पोर्ट्स कालेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसी तरह से जालंधर कैंट, सैंट्रल, आदमपुर, शाहकोट, करतारपुर के लिए डायरैक्टर लैंड रिकार्ड आफिस जबकि फिल्लौर व नकोदर के लिए पटवार स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इन स्ट्रांग रूम्ज की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम में लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरे के जरिए मशीनों पर पूरी नजर रखी जा रही है। इन स्ट्रांग रूम्ज के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। 

वहीं बीते रोज हुए चुनावों की समीक्षा हेतु जनरल ऑब्जर्वर आई. सैमुअल आनंद कुमार व जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र शर्मा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मौके राजनीतिक पार्टियों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया। ऑब्जर्वर द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ-साथ वोटर रजिस्टर भी चैक किए गए। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा भेजी गई जानकारी के मुताबिक जालंधर की लोकसभा सीट के 9 विधानसभा हलको में 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस मौके एस.डी.एम. परमवीर सिंह, चारूमिता, राजेश शर्मा, आर.टी.ए. नयन जस्सल, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन, जिला सूचना अधिकारी अमोलक सिंह कलसी व अन्य मौजूद थे। 

18 जून के बाद हो पाएगा खर्च रजिस्टर का मिलान
उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्च के रजिस्टर के साथ चुनाव अधिकारियों के शैडो रजिस्टर के मिलान का काम पूरा नहीं हो पाया है। खर्चा ऑब्जर्वर प्रीति चौधरी व अमित शुक्ला चुनावों के बाद वापस लौट गए हैं जोकि अब अगले माह 18 तारीख को वापस आएंगे जिसके बाद खर्च रजिस्टर का मिलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अकाली उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल के प्रतिनिधियों द्वारा 18 मई को हुए मिलान में पेश होकर अपना रजिस्टर चैक करवाया गया था। चुनाव अधिकारियों द्वारा जो खर्चा डाला गया था वह भी उम्मीदवार के प्रतिनिधियों ने मान लिया, जबकि इससे पहले दोनों रजिस्टरों में 19 लाख का फर्क आ रहा था। वहीं 18 मई को कांग्रेसी उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह का रजिस्टर नहीं पहुंचा जिसके चलते चौधरी को नोटिस जारी किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!