पुलिस अधिकारियों ने वजीफा वितरण समारोह की सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

Edited By Vatika,Updated: 07 Dec, 2018 09:43 AM

distribution ceremony on december 9th

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में जालंधर के स्कूलों में पढऩे वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए वजीफा वितरण समारोह 9 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे डी.ए.वी. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी कबीर नगर में आयोजित किया जा रहा...

 

जालंधर: श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में जालंधर के स्कूलों में पढऩे वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए वजीफा वितरण समारोह 9 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे डी.ए.वी. इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी कबीर नगर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा पुलिस अधिकारियों सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने लिया।

कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि समारोह में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं से भरा एक बैग तथा 300 रुपए वजीफे के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को दिए जाने वाले वजीफे को कैश करवाने के लिए बैंक द्वारा कैश काऊंटर लगाया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने स्कूलों के प्रिंसीपलों से अपील की है कि वे समारोह में बच्चों को समय से भेजें। स्कूलों के प्रबंधक तथा प्रिंसीपल कमेटी द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र को साथ लाएं ताकि निमंत्रण पत्र पर अंकित स्कूल के रजिस्ट्रेशन नम्बर से वजीफा वितरित किया जा सके। समारोह में जो बच्चे आएंगे उन्हीं को ही वजीफा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह में माहिर डाक्टरों द्वारा बच्चों का मैडीकल चैकअप किया जाएगा। समारोह के संबंध में विशेष जानकारी के लिए प्रोजैक्ट डायरैक्टर विनोद अग्रवाल के फोन नम्बर 98882-57744 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सुरक्षा सम्बन्धी जायजा लेने के दौरान वीरेन्द्र शर्मा तथा पुलिस अधिकारियों में डी.सी.पी. परमबीर सिंह परमार, ए.डी.सी.पी. सिटी 1 परमिन्द्र सिंह भंडाल, ए.सी.पी. नॉर्थ नवनीत सिंह माहल, डेवियट के प्रिंसीपल मनोज कुमार, डा. सुधीर शर्मा, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!