शहीद संजय का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Edited By swetha,Updated: 11 Apr, 2019 03:47 PM

shaheed sanjay s funeral took place with military honors

तलवाड़ा क्षेत्र की वीर भूमि ने गांव रजवाल के जाबांज शहीद सैनिक संजय कुमार को अपनी छाती से लगा लिया। चानन सिंह तथा ऊषा देवी का यह इकलौता बेटा भारतीय फौज के 5 ग्रेनेडियर में सेवारत था। वह मध्य प्रदेश कि माहू क्षेत्र में  स्नाइपर कोर्स की ट्रेनिंग लेते...

तलवाड़ा (डी.सी./अनुराधा): तलवाड़ा क्षेत्र की वीर भूमि ने गांव रजवाल के जाबांज शहीद सैनिक संजय कुमार को अपनी छाती से लगा लिया। चानन सिंह तथा ऊषा देवी का यह इकलौता बेटा भारतीय फौज के 5 ग्रेनेडियर में सेवारत था। वह मध्य प्रदेश कि माहू क्षेत्र में  स्नाइपर कोर्स की ट्रेनिंग लेते वक्त स्मोक फायर की घटना के वक्त शहीद हो गया। सैनिक संजय का गत दिवस उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया था। 

असहनीय था माता-पिता व बहन का विलाप 
शहीद संजय का तिरंगे झंडे से ढके ताबूत में पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो परिवार, रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोगों का विलाप प्रत्येक किसी के हृदय को झिंझोड़ रहा था। पिता चानन सिंह, मां ऊषा देवी तथा बहन राधा लाडले संजय की यादों का स्मरण करके रो-रो कर ताबूत के साथ लिपट रहे थे। ऐसे दुख व भावपूर्ण दृश्य को देख वहां उपस्थित खड़े सैंकड़ों लोगों की आंखें बरबस ही अश्रुओं से भर गई। मां ऊषा देवी जो विलख-विलख कर ‘मेरा लाडला बेटा-मेरा लाडला बेटा कर रही थी तो उस वक्त पति चानन सिंह ने पत्नी को ढांढस बंधाते कहा कि देख तेरे इस बहादुर बेटे को पूरा देश नमन करने आया हैं। एकाएक जनसैलाब भारत माता की जय के जयकारे लगाने लग पड़ा।  

श्रद्धांजलि के बाद हुआ सैनिक सम्मान के साथ संस्कार
श्मशान भूमि पर शहीद की पार्थिव देह के समक्ष 18 एफ.ए.डी. उच्ची बस्सी से मेजर जसप्रीत आनंद, हलका विधायक अरुण डोगरा मिक्की, नायब तहसीलदार गुरसेवक, शिअद के दीपक राणा, कृपाल गोरा, संगम वैल्फेयर कमेटी के अवतार सिंह, सरपंच के पति मनप्रीत लाडी, अशोक राणा, भाजपा के डा. हरसिमरत साही, अमन दीप हैप्पी, दलजीत जीतू पूर्व सरपंच सुखदेव, राम प्रशाद शर्मा, पंजाब केसरी प्रतिनिधि डी.सी. भारद्वाज सहित अनेकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद के सम्मान में ममून कैंट पठानकोट से 3 सिख लाइट रैजीमैंट से आई एक फौजी टुकड़ी के सदस्यों ने अपने शस्त्र उलटे करके सलामी दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!