होशियारपुर में फ्लाईओवर की तरह दिखेगा 1184 मीटर लंबा व 8 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज

Edited By swetha,Updated: 04 Mar, 2019 12:01 PM

railway overbridge

कहते हैं यदि किसी बड़े शहर के विकास कार्यों की झलक देखना है तो उसका सबसे बढिया आईना हुआ करती है उस शहर की मुख्य सड़कें व शहर में बने फ्लाईओवर।

होशियारपुर(अमरेन्द्र): कहते हैं यदि किसी बड़े शहर के विकास कार्यों की झलक देखना है तो उसका सबसे बढिया आईना हुआ करती है उस शहर की मुख्य सड़कें व शहर में बने फ्लाईओवर।होशियारपुर शहर के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी होशियारपुर को फ्लाईओवर कल्चर से जोड़ने की दिशा में राज्य के कैबिनेट मंत्री सुंदरशाम अरोड़ा ने अपने ऐतिहासिक प्रयास के जरिए कुल 1184 मीटर लंबी दिखने में फ्लाईओवर की तरह रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात आज देने जा रहे हैं। करीब 82 करोड़ रुपए की कुल लागत से तैयार होने वाली ओवरब्रिज गवर्नमैंट कॉलेज चौक व रेलवे मंडी चौक के बीच से शुरू  होकर दूसरी तरफ रहीमपुर अनाज मंडी से पहले खत्म होगी।

क्या है रेलवे ओवर ब्रिज की खासियत
जानकारी के अनुसार वर्तमान रेलवे फाटक पर 209 मीटर लंबे ओवर ब्रिज को जोडऩे के लिए गवर्नमैंट कॉलेज चौक से कुछ पहले तक 250 मीटर लंबी एप्रोच रोड बनेगी। इसी तरह रेलवे ओवर ब्रिज के दूसरी तरफ अनाज मंडी तक 725 मीटर लंबी एप्रोच रोड बनेगी। जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज 
से ही रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों के लिए 109 मीटर व अनाज मंडी की तरफ जाने वाले लोगों के लिए 125 मीटर लंबी अप्रोच रोड बनेगी।

रेलवे की जमीन पर 209 मीटर तैयार होगी ओवर ब्रिज
भविष्य में होशियारपुर रेलवे स्टेशन के संभावित विस्तार के मद्देनजर फगवाड़ा रोड रेलवे फाटक पर रेलवे की तरफ से 209 मीटर लंबी व 8 मीटर चौड़ी 2 लेन रेलवे ओवर ब्रिज तैयार करेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रेलवे पिछले साल 2018 में अपने बजट में 16.4 करोड़ रुपए की लागत से 2 लेन रेलवे ओवर ब्रिज (पुल) बनाने का निर्णय लिया था लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से मैङ्क्षचग ग्रांट जारी नहीं होने से मामला अटक गया था। अब पंजाब सरकार ने न सिर्फ मैङ्क्षचग ग्रांट बल्कि उससे भी आगे बढ़ते हुए जिस तरह रेलवे ओवर ब्रिज को दोनों ही तरफ जोडऩे के लिए न सिर्फ फंड उपलब्ध करवा रही है बल्कि 4 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह इसका शिलान्यास करने भी पहुंच रहे, का सारा श्रेय कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को ही जाता है।

जाम से मिलेगी शहरवासियों को मुक्ति
होशियारपुर शहर को दो हिस्सों में बांटने वाली इस फगवाड़ा रोड रेल फाटक (बी-50) के एक ओर शहर तो दूसरी ओर फगवाड़ा को जाने वाली हाईवे के साथ साथ अनाज मंडी, ई.एस.आई. अस्पताल, एस.डी.कालेज, बाईपास चौक है। अस्पताल, कालेज, मंडी होने के कारण इस रेलवे फाटक पर अधिकांश समय बंद रहने से यहां लंबा जाम लगा रहता है। इससे लोगों को बड़ी परेशानी होती है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद लोगों के समय की बर्बादी भी नहीं होगी। फाटक पर पुल का निर्माण हो जाने से होशियारपुर शहर के साथ लगते आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को भी जाम से निजात मिल जाएगी।

सर्विस रोड की वजह से लोगों को नहीं होगी परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज कम फ्लाईओवर के साथ रहने वालों व शहर के लोगों को आने व जाने में कोई परेशानी न हो को ध्यान में रख रेलवे ओवर ब्रिज के साथ सॢवस रोड का भी प्रावधान रखा गया है। हालांकि डिजाइन को अभी अंतिम रुप से तैयार नहीं किया गया है लेकिन योजनानुसार पुल के साथ करीब 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में सॢवस रोड बनाने का प्रावधान रखा जा रहा है। पुल के साथ जमीन पर बनने वाली इस सॢवस रोड से लोग पुल के दोनों ही तरफ तैयार एप्रोच रोड के जरिए आ व जा सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!