नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प-होशियारपुर में 334 रोगियों का निरीक्षण

Edited By swetha,Updated: 08 Jul, 2018 11:42 AM

medical check up camp

पंजाब केसरी की पूर्व डायरैक्टर स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर आज नगर के स्लम क्षेत्र सुंदर नगर में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप लगाया गया। सिलाई-कम-आंगनबाड़ी सैंटर में लगाए गए इस मैडीकल चैकअप कैम्प का उद्घाटन पंजाब के उद्योग,वाणिज्य मंत्री...

होशियारपुर (अश्विनी): पंजाब केसरी की पूर्व डायरैक्टर स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर आज नगर के स्लम क्षेत्र सुंदर नगर में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप लगाया गया। सिलाई-कम-आंगनबाड़ी सैंटर में लगाए गए इस मैडीकल चैकअप कैम्प का उद्घाटन पंजाब के उद्योग,वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा व स्नेहमयी मां स्नेह अमृत आनंद जी ने किया जिन्होंने उनके चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में श्री अरोड़ा ने कहा कि श्रीमती स्वदेश चोपड़ा, जो होशियारपुर की बेटी थीं, सेवा, स्नेह व सद्भाव की प्रतिमा थीं।‘जैन’ के अनुसार श्रीमती चोपड़ा सदैव दीन-दुखियों की सेवा को तत्पर रहती थीं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को श्रीमती चोपड़ा के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। 

कमल चौधरी ने भी किए श्रद्धासुमन अर्पित
इस अवसर पर पूर्व सांसद स्कवाड्रन लीडर कमल चौधरी ने भी श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी के चित्र पर पुष्प अॢपत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नि:शुल्क मैडीकल कैम्प में डा. अजय बग्गा, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सतपाल गोजरा एम.डी., बाल रोग विशेषज्ञ डा. अश्विनी जुनेजा, महिला रोग विशेषज्ञ डा. कर्मजीत सैनी, डा. शालिनी, डा. मंदीप, डा. विवेक, डा. गुनदीप, डा. सैलेश ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 334 रोगियों का निरीक्षण किया। मैडीकल शिविर में लगभग 40 रोगियों की ई.सी.जी., 50 रोगियों के ब्लड शूगर टैस्ट व 50 बच्चों के एच.बी. टैस्ट किए गए। सभी रोगियों का निरीक्षण करने उपरांत उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। डाक्टरों की टीम के सहायतार्थ हरप्रीत ए.एन.एम., मीना रानी ए.एन.एम., सुंदर रानी ए.एन.एम., अमृत स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन गुरविन्द कौर,  सुनील प्रिय, फार्मासिस्ट

गौरव के अलावा आंगनबाड़ी वर्करों ने भी अपनी सेवाएं दीं। गढ़शंकर में 250 रोगियों का हुआ चैकअप
चोपड़ा परिवार व पंजाब केसरी ग्रुप की तरफ से स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर यहां योकोहामा पैलेस में नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प में 250 रोगियों का निरीक्षण कर मुफ्त दवाइयां भेंट की गईं। गुरु नानक मिशन इंटरनैशल चैरीटेबल ट्रस्ट गांव कुलपुर के डाक्टरों की टीम ने रोगियों का चैकअप किया। कैम्प का उद्घाटन समाज सेवक अविनाश शर्मा ने किया। मुख्यातिथि के तौर पर गढ़शंकर के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शूका उपस्थित हुए। गण्यमान्यों व डाक्टरों को ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शोरी ने स्मृति-चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर वरिन्द्र गौतम, नरिन्द्र वालिया, योगेश धीर, प्रोजैक्ट प्रभारी सपना मिशन, जगजीत सैनी, कोच कमल देव, भूपिंद्र सिंह, चौधरी जीत सिंह, बूटा सिंह, महिन्द्र लाल, सुखविन्द्र सिंह ने अविनाश शर्मा, राजिन्द्र सिंह शूका, कुलभूषण शोरी, रघुवीर सिंह, प्रकाश सिंह, मास्टर बलबीर सिंह, डा. अवतार सिंह, विनोद सैनी, परमजीत सिंह, मुकेश पंडित को सम्मानित किया। कैम्प में गुरसेवा नॄसग कालेज की छात्राओं ने मरीजों की देखभाल कर डाक्टरों को सहयोग दिया। एस.डी.पब्लिक स्कूल के 500 छात्रों को टुथपेस्ट व ब्रश वितरित किए गए। सभी छात्रों व रोगियों को मुरब्बे के पैक दिए गए। 

पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा लगाए गए मैडीकल कैम्प दौरान 300 मरीजों का हुआ चैकअप

टांडा-उड़मुड़(गुप्ता): पंजाब केसरी ग्रुप जालंधर द्वारा सेवा, प्यार व सद्भावना की प्रतिमा पूजनीय स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि पर आज महादेव मंदिर उड़मुड़-टांडा में लगाया गया नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प सम्पन्न हुआ। इस कैम्प का उद्घाटन महादानी व समाज सेवी मनजीत सिंह दसूहा ने किया व विशेष मेहमान के तौर पर सुखविन्द्र सिंह मूनक तथा समाज सेवी गुलशन भगत मियाणी शामिल हुए।

कैम्प से पूर्व पूजनीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। पंजाब केसरी ग्रुप जालंधर द्वारा लगाए गए इस मैडीकल चैकअप कैम्प में शामिल होने प्रति लोगों में भारी उत्साह पाया गया। दूर-दराज से आए मरीजों ने अलग-अलग बीमारियों से संबंधित स्पैशलिस्ट डाक्टरों से अपना चैकअप करवाया। आज के इस महंगाई के युग में महंगे इलाज से वंचित गरीब-बेसहारा मरीजों के लिए ऐसे मैडीकल कैम्प वरदान साबित होते हैं। 

डा. केवल सिंह एस.एम.ओ. टांडा, डा. दवनीत सिंह डांग जालंधर, डा. जी.एस. चौहान टांडा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर जल्द ही अपने नजदीकी अस्पताल से चैकअप करवाकर उसका पूरा इलाज करवाना चाहिए ताकि बीमारी का सही समय पर निदान हो सके। कैम्प दौरान डांग अस्पताल जालंधर के डा. दवनीत डांग, चौहान ऑर्थो अस्पताल टांडा के डा. जी.एस. चौहान, सरकारी अस्पताल टांडा के एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह, मैडीकल ऑफिसर डा. कर्ण सिंह विर्क, डा. मीनाक्षी सैनी, डा. जसविन्द्र सिंह तथा लैबोरेटरी टैक्नीशियन मोनिका देवी ने करीब 300 मरीजों का चैकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दीं व टैस्ट किए। आए हुए मुख्य मेहमानों व डाक्टरों को पंजाब केसरी समूह जालंधर की तरफ से सिरोपे व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भगत सिंह यादगारी क्लब टांडा के प्रधान महिन्द्र सिंह, कौंसलर केवल खुराना, कौंसलर दविन्द्र सिंह, कौंसलर लखविन्द्र सिंह मुल्तानी, अर्जुन सिंह, डा. बलविन्द्र सिंह, सहारा वैल्फेयर क्लब के चेयरमैन सुखविन्द्र सिंह अरोड़ा, म्युनिसिपिल पैंशनर एसोसिएशन के प्रधान शिंगारा सिंह, रतन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, अवतार सिंह तारी, हरदीप सिंह गिल, अनिल जैन, रजत गुप्ता, राज सिंह, सुखदेव सिंह, निरपाल सिंह, जसकरण सिंह, राजेश बसरा, विजय बबला, महेशपाल व अन्य उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!