कुवैत भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुए युवकों ने किया रोष प्रदर्शन

Edited By Mohit,Updated: 21 May, 2019 05:22 PM

hoshiarpur hindi news

पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फगवाड़ा रोड पर रहीमपुर चौक के नजदीक जगदंबे ट्रैवल एजैंसी के सामने पंजाब..........

होशियारपुर (अमरेन्द्र): पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फगवाड़ा रोड पर रहीमपुर चौक के नजदीक जगदंबे ट्रैवल एजैंसी के सामने पंजाब के साथ सात जम्मू कश्मीर, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से करीब 150 के करीब पीड़ित युवकों ने पहले एजैंसी दफ्तर व बाद में पुरहीरां पुलिस चौकी के सामने रोष प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि उक्त एजैंसी ने करीब 472 युवकों से कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा दे 10 से लेकर 60 हजार रुपए लेने के बाद भी किसी को कुवैत नहीं भेजा है। बाद में पीड़ित युवकों के साथ बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रधान पुरुषोत्तम लाल अहीर के नेतृत्व में थाना मॉडल टाऊन के बाहर भी जमकर हंगामा किया। पीड़ितों के बढ़ते हंगामा व विरोध प्रदर्शन को देख थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने आरोपी एजैंट सुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बस्सी गुलाम हुसैन को गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ।

कैसे हुए सैकड़ों युवक धोखाधड़ी के शिकार
पुरहीरां पुलिस चौकी व बाद में थाना मॉडल टाऊन परिसर में बसपा जिला प्रधान पुरुषोत्तम लाल अहीर ने प्रदशर्न कर रहे लोगों के साथ आरोप लगाया कि बस्सी गुलाम हुसैन के रहने वाले निवासी सुरजीत सिंह ने पुरहीरां के रहीमपुर चौक पर जगदंबे इंटरप्राइजेज नाम से ट्रैवल एजैंसी का दफ्तर खोला था। लगभग 5 महीने पहले इस एजैंसी ने विज्ञापन दिया था कि कुवैत में काफी नौकरियां निकली हैं। उसके झांसे में आकर होशियारपुर के अलावे पंजाब के विभिन्न हिस्सों के साथ जम्मू, हरियाणा व हिमाचल के अबतक कुल 472 लोग एजैंसी के झांसे में आ 10 से 60 हजार रुपए तक एजैंसी के हवाले कर दी।

PunjabKesari

नकली वीजा व टिकट थमा की है हमसे धोखाधड़ी 
पीड़ित युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद एजैंट सुरजीत सिंह ने तयशुदा समय पर उन्हें वीजा और टिकटें नहीं दी। जोर डालने पर उसने वीजा और टिकटें दी जो एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जाली निकलीं। इसके बाद हमलोग समझ गए कि हमारे साथ एजैंट ने धोखाधड़ी की है। पीड़ित युवकों के अनुसार अबतक जांच के अनुसार हमलोगों से एजैंट ने सबा 2 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की हुई है। 

PunjabKesari

आरोपी एजैंट को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पुछताछ: भरत मसीह
थाना मॉडल टाऊन में एस.एच.ओ.इंस्पैक्टर भरत मसीह ने बताया कि पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस आरोपी एजैंट सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 406 व 20 के अधीन केस दर्ज कर आरोपी सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। पुछताछ में आरोपी बता रहा है कि उसने पैसे दिल्ली स्थित एजैंट को दिए हैं। मुझे इसमें सिर्फ 2000 रुपए कमीशन ही मिलता है। पुलिस पीड़ित युवकों को आश्वासन दिया है कि युवकों को इस मामले में जरुर इंसाफ मिलेगा। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!