प्रवासी श्रमिकों की 17 झुग्गियां जलकर हुईं राख, लाखों रुपए का नुक्सान

Edited By bharti,Updated: 10 Dec, 2018 01:34 PM

17 slums of migrant laborers burnt ashes loss of millions of rupees

माहिलपुर के निकटवर्ती गांव अच्छरवाल के बाहर खेतों में 17 प्रवासी ...

होशियारपुर (अश्विनी): माहिलपुर के निकटवर्ती गांव अच्छरवाल के बाहर खेतों में 17 प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों को अचानक आग लग गई। आग लगने से सभी झुग्गियां जल कर राख हो गईं। प्राप्त विवरण के अनुसार हरपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी अच्छरवाल के खेतों के पास गत 20 वर्षों से उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी श्रमिक आज प्रात: हर रोज की तरह किसानों के खेतों में काम करने गए हुए थे। उनकी गैर-मौजूदगी में झुग्गियों में आग लग गई। आग लगी देख कर आसपास के किसानों व अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रवासी श्रमिकों को भी मोबाइल पर आग लगने की सूचना दी गई। देखते ही देखते सरकंडों से बनी झुग्गियां राख हो गईं। इनमें रखे कपड़े, खाद्य वस्तुएं, नकदी, आभूषण, बर्तन, गेहूं, टी.वी. आदि जल गए।निकटवर्ती गांव हकूमतपुर, कालेवाल फत्तू, खैरड़ अच्छरवाल के लोगों ने 2 बच्चों को झुग्गियों से सुरक्षित निकाला।

इनका जला सामान 
रामसहाय पुत्र महावीर, राकेश पुत्र राम सुख, सरपाल पुत्र पूर्ण, सोमो पुत्र सरपाल, प्रमोद, बरेश ठेकेदार, राम निवास, मनवीर, सतपाल, जोङ्क्षगद्र सिंह, हरपाल, रणजीत, संजय, रमेश, संजय सहित कुछ अन्य प्रवासी श्रमिकों की नकदी व सामान भी जल गया।

डा. राजकुमार ने स्थिति का जायजा लिया
चब्बेवाल के विधायक डा. राजकुमार ने घटनास्थल का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारियों से पीड़ित लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!